Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में मैट्रो पोलिस के आधा दर्जन स्पा सेंटर बंद। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के छापेमारी के बाद हुई कार्रवाई। माल के एक स्पा सेंटर के कर्मी के पूर्व में हो चुकी है वीडियो वायरल। क्षेत्र का पार्षद और राय आंदोलनकारी डीएम को सौंपा चुके हैं ज्ञापन

 

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। बढ़ती अपराधिक घटनाओं के बाद एक्शन में आती पुलिस ने मैट्रो पोलिस माल के आधा दर्जन स्पा सेंटरों में भी ताले डाल दिए हैं। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के छापेमारी में मिली खामियों के बाद यह कदम उठाया गया है।

शुक्रवार को एस एसपी मंजूनाथ टीसी /पुलिस अधीक्षक अपराध /पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशानुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग unit द्वारा अनैतिक व्यापार,बाल श्रम, आदि की रोकथाम हेतु कस्बा क्षेत्र रुद्रपुर में स्पा सैंटरो की चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान मेट्रो पोलिस मॉल सिडकुल पंतनगर में स्थित,गोल्डन स्पा, मेलोडी स्पा, सेवन स्काई स्पा, और हल्क स्पा , में अनियमितता पाई जाने पर पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई , अनियमिता पूर्ण करने तक स्पा सेंटरों को बंद कराया गया , अनियमितताएं पूर्ण करने के बाद ही स्पा सेंटर खोलने हेतु निर्देशित किया गया। गौरतलब है कि स्पा सेंटरो में देह व्यापार के मामले समाने आते रहे हैं। मैट्रो पोलिस माल के एक स्पा सेंटर की पिछले दिनों वीडियो भी वायरल हुई थी, जिसमें स्पा सेंटर में काम कर चुके कर्मी ने किस प्रकार स्पा सेंटर में देह व्यापार हो रहा है इसका खुलासा किया था,जिसे में छापेमारी में कई स्पा सेंटरों पर इसका खुलासा भी हो चुका है। जिसमें स्पा सेंटर के स्वामी पर देह व्यापार कराने व तस्करी की शराब बेचने का खुला आरोप लगा था, मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाया गया था, क्षेत्र के पार्षद व एक राज्य आंदोलनकारी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर भी स्पा सेंटरों को बंद कराने की मांग की थी।

error: Content is protected !!