रुद्रपुर में हिन्दुओं के इलाके में मीट दुकान,भड़के लोग। भाजपा नेता पिंटूपाल ने निगम कर्मचारियों पर लगाया पैसा लेकर दुकान खुलवाने का आरोप। मेयर ने दिए तत्काल बंद कराने के आदेश।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। महानगर के वार्ड नंबर 17 से बुधवार को भाजपा प्रतिनिधि व पाषर्द प्रतिनिधि पिंटू पाल के साथ दर्जनों लोगों ने नगर निगम पहुंचकर जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना था उनके मोहल्ले कुछ गैर धर्म के लोगों ने मीट की दुकानें खोल रही है,जिससे उनकी भावनाऐ आहत हो रही है। जहां पर मीट बेचना जा रहा वह पर हिंदू परिवार निवास करते हैं तो वहां से कई हिंदू धार्मिक स्थलों की आवाजाही भी है। कई बार इस मामले में नगर निगम प्रशासन को सूचना देकर दुकानें बंद कराने की मांग की गरी है, लेकिन दुकानें बंद हो रही है। पुलिस ने मौके पर जाकर दुकानें चला रहे लोगों से जानकारी ली तो मीट बेंचने वालों ने उन्हें नगर निगम से परमीशन मिलने की प्रतिलिपि दिखाई है।
भाजपा नेता व अन्य लोगों ने नारेबाजी करते हुए निगम कर्मचारियों पर पैसा लेकर हिन्दू इलाकों में प्रतिबंधित मीट की दुकान चलाने का आरोप लगाया है। इधर मामले में मेयर रामपाल सिंह ने तत्काल मीट की दुकान बंद कराने के आदेश दिए हैं।
मामले में नगर आयुक्त व सीडीओ विशाल मिश्रा का कहना है। नगर निगम की तरफ से मीट बेचने का लाइसेंस नहीं दिया जाता है। विभाग की तरफ से सिर्फ एनओसी दी जाती है। लाइसेंस देने का काम फूड सुरक्षा विभाग का है।