Latest:
उधमसिंह नगर

वनाग्नि की रोक-थाम,बचाव के लिए अभी से करें तैयारी, डीएम।जिलाधिकारी नेवनाग्नि सुरक्षा समिति के साथ की बैठक

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में वनाग्नि सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी श्री पन्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मियों के सीजन में वनाग्नि की घाटनाओं को रोकने लिए समय से फायर लाईन बनाई जायें। उन्होंने जनपद में वनाग्नि से सम्बन्धित सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु तीनों प्रभागों में मास्टर कन्ट्रोल रूम स्थापित करने तथा मास्टर कन्ट्रोल रूम्स के साथ ही राज्य कन्ट्रोल रूम का नम्बर भी सार्वजनिक करने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिये। जिलाधिकरी ने ब्लॉक तथा ग्राम स्तरीय वनाग्नि सुरक्षा समितियों को संक्रिय करने, चिन्हित संवेदनशील स्थानों के आप-पास वाली ग्राम पंचायतों के क्षेत्रवासियों को वनाग्नि की रोक-थाम, बचाव आदि के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिये। विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में वनाग्नि से पारिस्थितिकीय हानियों, सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय नुकसानों आदि के बारे में जागरूक करने के निर्देश शिक्षा तथा वन विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने वन क्षेत्रों वाले गावों के युवक तथा महिला मंगल दलों को संक्रिय करने तथा वॉलिन्टियर बनाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने वनाग्नि की रोकथाम हेतु समय से सभी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम हेतु फायर, पुलिस, राजस्व, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, प्रभागीय वनाधिकारी वैभव सिंह, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी, सीएफओ वीबी यादव, एसीएफ एसके पन्त सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, तुषार सैनी, सीमा विश्वकर्मा, अभय प्रताप सिंह, रविन्द्र बिष्ट आदि शामिल हुए।

 

error: Content is protected !!