उधमसिंह नगर

स्वीफ्ट कार से फिर 06 लाख बरामद।एसएसटी को चैकिंग के दौरान मिली सफलता

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत चैकिंग हेतु गठित SST टीम द्वारा गुरुवार को लोहिया पुल बार्डर थाना आई0टी0आई0 में चैकिंग के दौरान एक स्वीफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नंबर DL1ZB5573 जिसमे कुल 02 व्यक्ति सवार थे। कार को चैक किया तो कार की पिछली सीट पर एक बैग को चैक करने पर उक्त बैग में 06 लाख रुपए बरामद हुए। उक्त व्यक्तियों द्वारा उक्त बरामद धनराशि को अपना होना बताया तथा बताया कि उनकी गुड़गांव में लॉजिस्टिक की कंपनी है। आज गुड़गांव से धामपुर अपने ड्राइवरों को वेतन देने के लिए उक्त धनराशि को ले जा रहा था। उपरोक्त द्वारा उक्त बरामद धनराशि के सम्बन्ध में कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। क्योंकि वर्तमान में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है तथा बिना वैध कागजातों के इतनी बड़ी धनराशि ले जाना प्रतिबंधित है।
अतः उक्त बरामद धनराशि को कब्जे लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बरामदगी के संबंध में संबंधित को सूचित किया जा रहा है।

error: Content is protected !!