आनलाइन सर्विस करने वाला निकला नशा तस्कर। पुलभट्टा पुलिस ने 25 लाख की चरस के साथ दबोचा। एसएसपी ने पुलिस टीम को दिया 10 हजार का ईनाम।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। आनलाइन नौकरी करने का झांसा देकर नशे का करोबार कर रहे एक तस्कर को पुलभट्टा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 5.2 किलोग्राम चरस बरामद की है,जिसकी कीमत 25 लाख बताई जा रही है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने भारी मात्रा में चरस पकड़े जाने पर पुलिस टीम को दस हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।
एसएसपी मंजूनाथ ने बताया की मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट व उनकी टीम ने पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में के दौरान चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति जो किच्छा की तरफ से आ रहे थे को पुराना बरेली रोड तिराहे के पास सक होने पर पकड़ा चैकिंग के दौरान जिनके द्वारा अपने पास चरस होना बताया गया मौके पर श क्षेत्राधिकारी सितारगंज ओम प्रकाश महोदय द्वारा उ0नि0 पवन जोशी से दोनों पकड़े गए व्यक्ति क्रमशः । लालता प्रसाद पुत्र डोरी लाल निवासी ग्राम मलकपुर मजरा बहादुर गंज थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश 2. शांति स्वरूप पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम कुंडलिया कुंदरा थाना नवाबगंज जिला बोली उत्तर प्रदेश हाल निवासी दवामा हाइड्रिल गेट थाना काठगोदाम की तलाशी ली गयी तो दोनो व्यक्तियों द्वारा पकड़ी थैले के अंदर क्रमश 2:271 किलो ग्राम व 3.002 किलोग्राम लगभग 5.273 किलो अवैध चरस व दो मोबाइल फोन पैन कार्ड आधार कार्ड 1990 रुपया बरामद हुआ पूछताछ में उक्त दोनो व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि उक्त चरस को हम लोग हल्द्वानी मंगल पड़ाव निवासी पाठक के यहां से लाते हैं और इसको बहेड़ी क्षेत्र में बेचते हैं आप लोगो ने पकड़ लिया। नि गिरफ्तार अभियुक्तओं व फरार अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO-04/2023 धारा 8/20/29 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। अन्तराष्ट्रीय बाजार में बरामदा चरस की कीमत लगभग 25लाख रुपये आकी गयी है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया की पकड़ा गया आरोपी अपने परिजनों ने पडौसियों का आनलाइन सर्विस करने की बात कहता था,