Latest:
उत्तराखंड

रुद्रपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया 78वाँ स्वतंत्रता दिवस, पुलिस लाइन में जनपद के प्रभारी मंत्री जोशी ने किया झंडा रोहण।स्वतंत्रता सेनानीयों को शाल ओढ़ाकर और कई पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित 

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। पुलिस लाईन में को 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने पुलिस लाईन प्रांगण में झंडा रोहण किया। इस दौरान उन्होंने वृक्षारोपण भी किया।

मुख्य अतिथि ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए देश की प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को विशिष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने प्रभारी मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,डीएम उदयराज सिंह,सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम पंकज उपाध्याय,एसडीएम मनीष बिष्ट, एसपी क्राइम चंदशेखर घोडके, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, एसपी काशीपुर अभय सिंह, सीओ सिटी आईपीएस अधिकारी निहारिका तोमर, सीओ सितारगंज बीएस चौहान, सीओ काशीपुर अनुषा बडौला,सीओ संचार आरडी मठपाल,सीएफओ ईशान कटारिया, इंस्पेक्टर ट्रांजिट कैंप भारत सिंह,आरआई मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे।

बाक्स 

मुख्य अतिथि ने इन पुलिस अधिकारी व कर्मियों को सम्मानित इंस्पेक्टर किच्छा सुंदरम शर्मा, चौकी प्रभारी सुल्तानपुर पट्टी अर्जुन गिरी गोस्वामी, चौकी प्रभारी सिडकुल प्रदीप कुमार,एसआई मोहन चंद्र भट्ट,एसआई देवेन्द्र राजपूत,एसआई नवीन भट्ट, कांस्टेबल विक्रांत सिंह आदि शामिल हैं।

बाक्स 

थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक गैस रिसाव की घटना हुई थी,उस समय नरेश जोशी ने जान जोखिम में डालकर सिलेंडर को बस्ती से बाहर फैंका था। उन्हें 26 जनवरी को जिले के प्रभारी ने सम्मानित किया था और 51 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की। आज 15 अगस्त को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने नरेश जोशी ने 51000 रुपए देकर सम्मानित किया। इस समय नरेश जोशी रुद्रपुर कोतवाली में तैनात हैं।

error: Content is protected !!