Latest:
उधमसिंह नगर

काशीपुर में 85 किलो नकली पनीर किया बरामद।मुरादाबाद से रामनगर ले जाया जा रहा था पनीर 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)‌। जनपद के काशीपुर क्षेत्र में पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक वाहन से 85 किलों सिंथेटिक पनीर बरामद किया है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेने के साथ पनीर का खाघ सुरक्षा विभाग को बुला लिया है। विभाग ने सैम्पल लेकर जांच कू लिए भेज दिया है।

दीपावली के मौके पर बाजार को मिलावटी खाद्य सामग्री मुक्त करने के लिए एस एसपी मणिकांत मिश्रा ने जांच के निर्देश दिए हैं। इसके तहत काशीपुर के प्रतापपुर बैरियर पर उ0नि0 देवेन्द्र सिंह सामन्त मय फोर्स द्वारा दौराने चैकिंग वाहन सं0-यू0पी0-80-डी0एस0-7358 को रोककर चैक किया गया उक्त वाहन को चालक आसिफ पुत्र अब्दुल अजीज निवासी का गुलरघट्टी रामनगर जनपद नैनीताल चला रहा है। उक्त वाहन से लगभग 85 कि0ग्रा0 पनीर बरामद हुआ वाहन चालक द्वारा बताया कि वह पनीर डोंगरपुर थाना दलपतपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से लेकर आ रहा है तथा गुलरघट्टी रामनगर लेकर जायेगा। बरामदा पनीर संदिग्ध होने पर उ0नि0 देवेन्द्र सिंह सामन्त द्वारा खाद्य विभाग से सम्पर्क किया गया जिस पर डा0 प्रकाश फुलारा अभिहीत अधिकारी उधमसिंहनगर, अपर्णा शाह खाद्य सुरक्षा अधिकारी काशीपुर, श्री प्रकाश आर्या, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रूद्रपुर, श्री पवन कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी जसपुर मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा पनीर का सैम्पल लेकर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भिजवाया गया तथा परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!