सुरेश बने हिंदू रक्षा वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष संगठन के संस्थापक अध्यक्ष ने सौंपी जिम्मेदारी
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। हिंदू रक्षा वाहिनी के संस्थापक अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने रुद्रपुर निवासी सुरेश विश्वास को प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है।
नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सुरेश के मुताबिक वह काफी समय से संगठन से जुड़े कर हिन्दू रक्षा के लिए काम कर रहे हैं। संगठन के अध्यक्ष द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गयी,उसे पूरी निष्ठा के साथ निभायेंगे। उन्होंने कहा की संगठन का निर्माण हिंदू रक्षा के उद्देश्य से हुआ है। उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में संगठन इसका काम पूरी जिम्मेदारी से कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।