Latest:
उत्तराखंड

बड़ी खबर,सामिया के महाठगों पर ठगी का एक और मुकदमा। आरोपियों पर पहले ही दर्ज है सात केस।ठगी में तीन कर्मचारियों का नाम भी शामिल।कालौनी का डायरेक्टर हैं जेल में,एमडी जमील फरार

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। रियल स्टेट में उत्तराखंड की सबसे बड़ी ठगी करने वाले सामिया लेक सिटी के बिल्डर जमील अहमद, पूर्व डायरेक्टर सगीर खान पर ठगी का एक और मुकदमा दर्ज हो गया है। आरोपियों पर सात मुकदमे पहले ही दर्ज है,वहीं तीन दर्जन शिकायतों पर जांच चल रही है। मुकदमे में महाठगों के तीन अज्ञात साथियों के भी शामिल होने की बात कही गयी है। जिसमें एक मीडिया पार्टनर भी बताया जा रहा है।
बुधवार शहर के बागबाडा स्थिति देवहोम निवासी धर्मानन्द बलोदी पुत्र तारा दत्त बलोदी ने सामिया लेक सिटी के बिल्डर जमील अहमद, पूर्व डायरेक्टर सगीर खान व कालौनी के तीन कर्मचारियों पर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। वादी के मुताबिक 2014 कालौनी के कुछ कर्मचारी उसके घर गए थे, उन्होंने किस्तों पर तीन बर्ष में फ्लैट लेने क झासा दिया था, इसके बाद उन्होंने उन्होंने लगातार पैसे जमा करने के बाद समय पूरा होने पर फ्लैट की मांग की तो आरोपियों ने एक बर्ष का समय बढ़ा दिया,इसके बाद आज तक उसे न तो फ्लैट दिया और न ही उसके 3.50 लाख रुपया लौटाए।
गौरतलब की रुद्रपुर में काशीपुर रोड पर स्थित सामिया लेक सिटी में ठगी का बड़ा खेल हुआ है,इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त मुकदमे दर्ज हैं,तो कंपनी डायरेक्टर सगीर खान पिछले तीन माह से जेल में हैं, कालौनी का एमडी जमील अहमद अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। कालौनी में हुई ठगी के 100 के करीब लोगों के केस रेरा कोर्ट चल रहे हैं, जिसमें दो दर्जन मामले में कोर्ट ने तहसील प्रशासन को वसूली के आदेश भी दे रखे हैं।2.50 करोड़ की वसूली को लेकर तहसील प्रशासन ने कालौनी की जमीन भी कुर्क कर रखी है। जानकारों की मानें तो कालौनी में करीब 200 करोड़ की ठगी हुई है,जो उत्तराखंड में रियल स्टेट की सबसे बड़ी ठगी है।

error: Content is protected !!