Latest:
उधमसिंह नगर

Video,नेता प्रतिपक्ष गरजे,बोले मेयर साहब आप हुए फ्लाप।बोले सैकड़ों व्यापारियों के साथ किया छल।इतिहास में लिखा जाएगा आपका कारनामा। न सड़कों के गड्ढे खत्म हुए न खत्म हुआ कूड़े का पहाड

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। हाईकोर्ट से झटका मिलने के बाद आनन फानन में बोर्ड की बैठक कराने वाले रुद्रपुर मेयर राम पाल सिंह को कांग्रेसी पार्षदों जमकर घेरा। निगम में नेता प्रतिपक्ष मौनू निषाद ने तो रामपाल को फ्लाप मेयर तक की संज्ञा दे डाली। उन्होंने कहा की पांच साल सोए रहे और अब विकास की याद आ रही। मोनू ने मेयर पर रुद्रपुर के व्यापारियों के साथ चल करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा की मेयर का यह कारनामा इतिहास में लिखा जाएगा।
सोमवार को नगर निगम में बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। निगम के एजेंडे में इसे 16 अगस्त को अवैध रुप से हुई बैठक के प्रस्तावों के अनुमोदन का रुप दिया गया था। उस बैठक के एजेंडे में 34 प्रस्ताव एजेंडे में थे, जिसमें मनमाने ढंग से 64 प्रस्ताव पास कर दिए गए थे,इस अनुमोदन बैठक तीन प्रस्तावों के बढ़ोत्तरी कर 37 प्रस्ताव एजेंडा में रखे गए थे।

 

 

बैठक शुरू होते ही कांग्रेस पार्षद और नेता प्रतिपक्ष मौनू निषाद व मोहन खेड़ा ने मेयर को घेराना शुरू कर दिया। बैठक विपक्ष का जबाव यूं तो मेयर को देना था, लेकिन जबाव मेयर के कुछ करीबी और मेयर की मैहरवानी से अवैध कालोनियां विकास कराने वाले पाषर्द दे रहे थे।
बैठक में पाषर्द मोनू निषाद ने पूछा की मेयर अपनी एक उपलब्धि बता दें, चुनाव से पहले उन्होंने रुद्रपुर को चंडीगढ़ बनाने का सपना जनता को दिखाया था,शहर को टाचिंग ग्रांउड से मुक्ति दिलाने की वादा किया था। क्या हुआ उसके इस सपने का। ट्रांजिट कैंप समेत अन्य वस्तियों में सड़कों का बुरा हाल है। अब जब पांच साल खत्म होने वाले तो विकास का ढोंग किया जा रहा है। उन्होंने की जब नैनीताल हाईवे की सैकड़ों दुकानों पर बुल्डोजर चल रहा था तो मेयर उनके साथ बैठकर बचाने का भरोसा दे रहे, दूसरी तरफ नगर निगम ने ही व्यापारियों के आंदोलन से पहले दीवार बचाने का टेंडर निकाला रखा था, उन्होंने कहा की व्यापारियों के साथ मेयर ने जो छल किया है।वह इतिहास में लिखा जाएगा। कांग्रेस पार्षद मोहन खेड़ा ने भी मेयर पर सवालों की जमकर बौछार की।
वहीं भाजपा पार्षद मेयर का बचाव करते नजर आए।
बैठक में एक कांग्रेस पार्षद ने तो यह भी कह दिया की यह बोर्ड की बैठक नहीं लग रही,यह चुनावी बैठक लग रही है। उन्होंने कहा की जब भाजपा पार्षदों के क्षेत्र में सभी काम हो गए तो वह निगम के व्हाट्सएप ग्रुप में काम न होने की शिकायते क्यों करते हैं।

error: Content is protected !!