हाईवे किनारे अवैध कालौनी,सिस्टम ने फेरी आंखें!जमीन के खेल में जेल जा चुकी नेत्री कर रही खेल। एनएच 74घोटले,सरकारी और सीलिंग की जमीन से भी जुड़ा है नाम। डीएम कार्यालय में शिकायत के बाद भी अभी नहीं हुआ एक्शन
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में जमीन के खेल में रम चुके भूमाफिया को अब किसी का डर नहीं रहा है। भूमाफिया खेती की जमीन पर बिना सरकार की अनुमति के बेखौफ होकर कालौनी काट रहे हैं, जिससे सरकार का बड़ा राजस्व नुकसान हो रहा। इधर जिनके कंधों पर कार्यवाही की जिम्मेदारी सौंपी गई है,वह जिले में जल रहे जमीन के खेल में आंखें मूंदे बैठे हुए हैं,जो अपने आपमें बड़ा सवाल है।
ताजा मामला एन एच 74 पर देवरिया टोल प्लाजा के निकट काटी जा रही कालौनी का है। रुद्रपुर निवासी सुधीर चावल ने पिछले दिनों डीएम कार्यालय में इसको लेकर शिकायत की थी। शिकायत के मुताबिक देवरिया टोल प्लाजा के पास खसरा नंबर 10 -11 में कालौनी काटी जा रही है,खेती की इस जमीन पर बकायदा रोड व नाली बनाकर प्लाट सेल किए जा रहे। जबकि कालौनी न तो डीडीए से पास है न ही रेरा में कालौनी का कोई रजिस्ट्रेशन है। जबकि कालौन में कई प्लाट सेल कर दिए गए हैं। नियम के मुताबिक टोल प्लाजा के निकट कोई भी कालौनी या रास्ता नहीं हो सकता है। लेकिन हाईवे के किनारे काटी जा रही इस कालौनी के लोगों ने सभी मानकों को धता बता दिया है।यह कैसे और क्यों हो रहा है,इसका जबाव किसी के पास नहीं है,इसपर सिस्टम को पूरी तरह दोषी माना जा रहा है। सूत्रों की मानें तो यह कालौनी एक ऐसी महिला द्वारा काटी जा रही है, जमीन के खेल और एनएच 74 घोटाले में जेल जा चुकी है। रुद्रपुर में भी उसने कई कालौनियां सरकारी और सीलिंग की जमीन पर काटकर लोगों का करोड़ों रुपया हजम कर लिया है। शहर से प्रीत बिहार,फुलसुंगा रोड पर जिला गन्ना विभाग के आफिस के निकट उसकी दो कालौनियां सरकारी और सीलिंग की जमीन पर काटे जाने की वजह से सील पड़ी है, काशीपुर रोड पर उसकी एक कलौनी में एक एक प्लाट को तीन तीन बार बेचा गया है,यह तक के कालौनी के पार्क भी बेंच दिए गए हैं।
बताया जाता है जेल जा चुकी महिला लोगों की गाड़ी कमाई हजम करके सिस्टम, मीडिया,और जनप्रतिनिधियों पर जमकर रहमत वरसाती है। जिससे सभी उनके कारनामों से आंखें मूंद लेते हैं,जो उसके खिलाफ आवाज उठाता है। भूमाफिया लेडी उसे झूठे मामले में फसा देती है।उसने अपने पाटनरों को भी भी नहीं बक्शा है।