बीस सूत्रीय कार्यक्रम में ऊधमसिंह नगर मण्डल में प्रथम।27 मदों में “ए” व 3 मदों में “बी” में तथा 2 मदों में मिली “सी” श्रेणी
नरेंद्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। नियोजन विभाग, अर्थ एवं संख्या निदेशालय (बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन अधिष्ठान), उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत माह फरवरी, 2024 की राज्य के समस्त जनपदों की प्रगति रैंकिंग प्रकाशित की गयी है, जिसमें जनपद ऊधमसिंह नगर द्वारा 92.83 प्रतिशत की प्रगति कर सम्पूर्ण राज्य में द्वितीय स्थान एवं कुमाऊँ मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी उदयराज सिंह के निर्देशन में राज्य में बीस सूत्रीय कार्यक्रम में जनपद ऊधमसिंह नगर मण्डल में प्रथम व राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि कुल रैंकिंग मद 32 है जिसमे जनपद द्वारा 27 मदों में “ए” श्रेणी व 3 मदों में “बी” श्रेणी में तथा 2 मदों में “सी” श्रेणी प्राप्त की गई है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को बधाई दी।