बंद घरों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश,दो महिलाओं समेत चार गिरफतार।15 लाख के जेवरात बरामद
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर,(खबर धमाका)। बंद घरों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए खटीमा पुलिस दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास विभिन्न जगहों से चोरी हुई करीब 15 लाख की नगदी, जेवरात व अन्य सामान बरामद किया है।
एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके के मुताबिक विगत 18 मई को टेडाघाट निवासी कैलाश चंद्र जोशी ने कोतवाली खटीमा को एक तहरीर दी थी। जिसमे कहा गया था कि 15 मई को वो अपने पूरे परिवार के साथ केंची धाम गए थे लेकिन जब 17 मई को घर वापस आए तो उनके हर का ताला टूटा था। तथा घर में रखे सोने चांदी के जेवरात भी बक्से से गायब थे। वही कुछ नकदी भी चोरी कर ली थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अलग अलग टीम गठित की गई। जिसमे, खटीमा, मझोला,पीलीभीत बरेली आदि के करीब दो सौ सी सी टीवी कैमरों को पुलिस द्वारा खंगाला गया। वही पूर्व में चोरी में जेल गए अभियुक्तों से पूछताछ भी की गई। वही 25 मई को हल्दी मझोला पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर इमरान पुत्र सफी अहमद वार्ड नंबर 2 ईदगाह रोड थाना खटीमा, खुशबू पत्नी अशरफ उर्फ मुन्ना वार्ड नंबर 2 निवासी थाना खटीमा, मो फैजान थाना सुनगढ़ी पीलीभीत, व सिम्मी पत्नी मो फैजान निवासी थाना सुनगढ़ी पीलीभीत को गिफ्तार किया। जिनके पास से कुछ सोने व चांदी के आभूषण प्राप्त हुए। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह गिरोह बनाकर चोरिया करते है और उन घरों को निशाना बनाते है जिनमे ताला लगा होता है। और जो भी सामान मिलता है उनको बेचकर आपस में बाट लेते है। वही पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया है। वही पुलिस टीम में खटीमा क्षेत्रधिकारी विमल रावत, प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह दसौली, वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक कुमार, थाना अध्यक्ष झनकईया
अनिल जोशी, उप निरीक्षक ललित पृष्ठ उप निरीक्षक अशोक कांडपाल उप निरीक्षक किशोर पंत, उप निरीक्षक संदीप पिलख्वाल उप निरीक्षक प्रियांशु जोशी, कांस्टेबल अनिल थापा, प्रेम प्रकाश,दीपक कुमार कमल कुमार, इशाक मोहम्मद, नबीन खोलिया, पूरन सिंह,शांतलाल, रमेश जीना,राहुल आदि थे । वही एसओजी टीम में मोहन बोरा व भूपेंद्र मौजूद रहे।