उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में आटोलिफ्टर गैंग का खुलासा।08 बाइकों के साथ तीन गिरफ्तार 

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। ट्रांजिट कैंप पुलिस ने आटोलिफ्टर गैंग का खुलासा करते हुए चोरी आधा दर्जन बाइकों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके के मुताबिक पिछले काफी दिनों से ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं समाने आ रही थी। एसएसपी डा.मजूनाथ टीसी ने इसपर संज्ञान लेते खुलासे के टीम का गठन किया। गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास के कैमरे खंगाले गये तथा मुखबिरों को मामूर किया गया इसी क्रम में आवास विकास 30 नि०. ललित चौधरी तथा उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोदी मैदान थाना ट्रांजिट कैंप के पास से मोटरसाईकिल चोरी गैंग के तीन शातिर चोरो को धर दबोचा,आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाईकिल बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आकाश सिंह पुत्र गिरीश चंद्र उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम फिरमा थाना शाहबाद जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश, हाल पता गोल मडैया थाना ट्रांजिट कैंप,विकास चौहान पुत्र शिव कुमार चौहान निवासी तालीमगंज थाना दाता गंज जिला बदायूं उत्तरप्रदेश, हाल निवासी गोल मड़ैया थाना ट्रांजिट कैंप,क्षितिज कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम मूसेपुर जयसिंह थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश, हाल पता खुशी मेडिकल स्टोर के निकट, जनपथ रोड, थाना ट्रांजिट कैंप बताया है।आरोपियों की निशानदेही पर ऋद्धि सि‌द्धि कंपनी के बगल में खाली पड़े एक बड़े मैदान में उंची घास झाड़ियों में छिपाई हुई कुल 06 चोरी की मोटरसाईकिल पुलिस को बरामद हुई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के रुद्रपुर, पंतनगर, किच्छा, गदरपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में भीड़भाड़ वाले स्थानों में पहले रैकी करने के बाद मोटरसाईकिल चोरी कर लेते थे और उसकी पहचान छिपाने के लिये उसका नंबर प्लेट हटा देते हैं तथा गाड़ियां चोरी कर झाड़ियों में छिपा देते थे तथा माहौल अनुकूल होने पर अपनी मजबूरी बताकर उन्हें जरुरतमंदो को औने पौने दामों में बेच देते थे

error: Content is protected !!