Latest:
उत्तराखंड

SHO को बचाने का षडयंत्र!बेहड बोले चुप नहीं बैठूंगा।थानाध्यक्ष की अडियों से गर्माया ऊधमसिंहनगर का तापमान।एसएसपी से शुक्ला की मुलाकात पर बेहड ने उठाए सवाल।मुलाकात से पहले डीजीपी तक पहुंच मामला।

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के पंतनगर थानाध्यक्ष की कथित आडियो से शुक्रवार को ऊधमसिंहनगर का तापमान काफी गर्म रहा। मामले में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की एस एसएसपी से मुलाकात और उसकी सूचना पुलिस शैल विभाग द्वारा पत्रकारों को दिए जाने पर विधायक बेहड एतराज जताया है। उन्होंने तत्काल मामले को लेकर डीजीपी कार्यालय को भी अवगत करा दिया, जिसके चलते एसएसपी और पूर्व विधायक शुक्ला द्वारा मामले को लेकर होने वाली संयुक्त बैठक स्थगित हो होकर वार्ता में बदल गई।

शुक्रवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी को पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। शुक्ला ने कहा कि पंतनगर थानाध्यक्ष पर लगे आरोप गंभीर है, उन्हें तत्काल हटाया जाए,साथ ही उन्होंने मांग कि की पूरे मामले जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा मामले में साजिश नजर आ रही है, ऐसे में दूध का दूध, पानी का पानी होना चहिए।

प्ररकण को लेकर एसएसपी से मुलाकात करते पूर्व विधायक शुक्ला
इधर शुक्ला की एसएसपी से मुलाकात के चंद मिनट बाद किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने भी पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि एसएसपी और पूर्व विधायक मिलकर थानाध्यक्ष को बचाना चाहा रहे हैं। एसएसपी से शुक्ला की मुलाकात सोची समझी रणनीति थी, उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप से पत्रकारों को सूचना भेजी गई है, ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ है। विधायक बेस्ड ने वह इसकी सूचना डीजीपी कार्यालय को भेज चुके हैं,इसी के चलते एसएसपी और शुक्ला जो दोनों प्रेस वार्ता करने वाले थे वह मुलाकात में तब्दील हो गई। उन्होंने कहा कि 48 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है,अभी तक। आरोपी थानाध्यक्ष पर मुकदमा तो दूर अभी उसे सस्पेंड भी नहीं किया गया, पीड़ित लड़की पर लगातार पीछे हटने का दबाव बनाया जा रहा है,जिसकी रिकार्डिंग भी उनके पास है। उन्होंने सवाल पूछा कि आरोपी के खिलाफ अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं हुई है।
विधायक बेहड ने कहा कि इस मामले में वह चुप नहीं बैठेंगे। आरोपी पर कार्यवाही नहीं हुई तो वह हजारों लोगों के साथ एसएसपी कार्यालय पर धरना देंगे। इस मामले को सदन भी उठाया जायेगा।

error: Content is protected !!