पुर्निवास के मामले में दो गुटों में बंटे व्यापारी।अब दूसरे गुट ने लाव्यापार मंडल महामंत्री व कोषाध्यक्ष के उप नगर आयुक्त से की मुलाकात।बनाए जा रहे बेडिंग जोन में ही दुकानें देने की मांग
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। जी – 20 के दौरान बस अड्डे के सामने उजाड़े गये लोहिया समोसा मार्किट के व्यापारी ने प्रांतीय व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा , कोषाध्यक्ष संदीप राव के साथ एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में नगर निगम शिप्रा जोशी से मुलाकात की। मुलाक़ात का मुख्य विषय था कि जी – 20 के दौरान नेशनल हाईवे की जद में आने के कारण रोडवेज के सामने बसी लोहिया मार्किट व समोसा मार्किट को हटा दिया गया था, लेकिन उसके बाद उनका पुनर्वास हेतु शिवनगर मोड़ के पास बसाये जाने की कवायद शुरू की गयी थी, जिसमे प्रशासन के अधिकारियों द्वारा विधायक शिव अरोरा के साथ स्थलीय निरीक्षण कर भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव बनने की कार्यवाही को आगे बढ़ाया गया था, लेकिन ज़ब नेशनल हाइवे पर नगर निगम के सामने बनाये जा रहे वेंडिग जॉन मे लोहिया मार्किट व्यापरियो ने आपने पुनर्वास बसाये जाने की बात कही तो नगर निगम ने उजाड़े गये व्यापारियो को वेंडिग जॉन मे बसाये जाने पर सहमति दी, जिसके चलते अब शिवनगर मोड़ का प्रस्ताव ठंडे बस्ते चला गया क्योकि लोहिया मार्किट व्यापारियों की सहमति पर उनको वेंडिग जॉन मे बसाया जाना था
तो वही इसमें भी कुछ लोग राजनीती कर व्यापारियों की इस उम्मीद को भी अधर मे डालने का प्रयास करने लगे गत दिनों नगर निगम मे कुछ व्यापारियों द्वारा नगर आयुक्त से मुलाक़ात कर कहा गया की लोहिया मार्किट व्यापारियों को उनके पुराने स्थान गाँधी पार्क की दीवार के साथ हीं जगह दे दी जाये जो प्रशासन व नगर निगम के लिये सम्भव सा नहीं होगा।.
तो वही आज लोहिया समोसा मार्किट व्यापारी व्यापार मंडल पदाधिकारी संग नगर आयुक्त को लिखित ज्ञापन देकर स्पष्ट कहा की हमको वेंडिग जॉन मे हीं प्राथमिकता के आधार पर बसाये जाने हेतु अलॉटमेंट की प्रकिया को आगे बढ़ाया जाये, ओर जो कुछ व्यापारी वेंडिग जॉन मे नहीं बसना चाहते उनको नगर निगम स्वयं निर्णय करे क्योकि वह उनकी अपनी राय होंगी।
वही व्यापार मंडल पदाधिकारीयों ने नगर आयुक्त से मुलाक़ात के दौरान कहा लोहिया मार्केट व्यापारियों को राजनीति की भेंट न चढ़ाया जाए ओर उनको बसाए जाने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए, हमको डर है यह व्यापारी राजनैतिक षड्यंत्र का शिकार ना हो जाए और ऐसा हो कि व्यापारी ना इधर के रहे ना उधर के, साथ हीं अगले 15 दिन में अलॉटमेंट की प्रक्रिया को प्रारंभ करते हुए इनको बसाये जाने का रास्ता खोला जा सके।
इस दौरान नगर आयुक्त शिप्रा जोशी ने में स्पष्ट का जी -20 के दौरान हटाये गए लोहिया मार्केट समोसा मार्केट के व्यापारियों को वेंडिग जोन में बसाए जाने हेतु अभी तक हमने प्राथमिकता रखा था ओर बसाया भी जायेगा,मगर जैसा सुनने में आ रहा है कि उसमे कुछ व्यापारियों को वेंडिंग जोन में बसना नहीं चाहते, तो इस पर हम विचार कर रहे हैं जो लोग इस पर सहमत नहीं है तो उनके स्थान पर हम ओक्शन कर वेंडिंग जोन में अन्य लोगों को बसाने का कार्य करेंगे ।
इस दौरान पार्टी व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, व्यापारी नेता सुनील ठुकराल, सोनू अनेजा, लोहिया मार्केट व्यापारी आशु ग्रोवर,व्यापारी नेता राजेश कामरा,मनोज मदान,परवेज खान, हर्ष रावल, महेंद्र सिंह, श्याम ढींगरा, हरीश जुनेजा, अनिल कक्कड़, नरेंद्र चावला, जुल्फीकार, अशोक छाबड़ा, सोनू मदान, चंदन तिवारी, राजेंद्र जुनेजा, हरिओम, चिरंजी लाल, श्याम सुंदर व अन्य लोग मौजूद रहे।