उधमसिंह नगर

T-20 विश्वकप,भारत की जीत पर विधायक शिव अरोरा ने बनाया जश्न।बोले यह जीत 140 भारतीयों के लिये गर्व का क्षण

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। भारत की T-20 विश्व कप मे शानदार जीत पर विधायक शिव अरोरा ने अपने आवास पर आतिशबाजी कर मनाया जश्न। विधायक बोले यह जीत करोड़ो भारतीयों के गौरव का क्षण , एक बार फिर टीम इण्डिया ने भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया, यह जीत प्रत्येक खिलाडी के समर्पण मेहनत की है जिसके कारण बहुत रोमांचक मुकाबले मे भारत को जीत हासिल हुई ओर 2007 के बाद एक बार फिर T-20 मे भारत की बादशाहत कायम हुई। विधायक ने यह जीत 140 देशवासियो की जीत बताई, वही टीम इण्डिया को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दी।

error: Content is protected !!