उधमसिंह नगर

गजब,रुद्रपुर में दूसरे का मकान अपना बताकर कर दिया 27 लाख में सौदा।13 लाख हड़पे,आरोपी पर केस दर्ज 

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर(खबर धमाका)। महानगर में एक नटवरलाल  ने रंपुरा क्षेत्र में दूसरे का मकान अपना बताकर 27 लाख रुपये में सौदा कर लिया और 13 लाख रुपये की रकम हड़प ली। पुलिस में सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित ने अदालत की शरण ली और अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

वार्ड नंबर नौ सीरगोटिया निवासी वसीम खान ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि एक साल पहले कलीम अहमद निवासी वार्ड नंबर 29 आदर्श कॉलोनी ने रंपुरा के पंकज कॉलोनी में तीन मंजिला मकान दिखाया था। उसने जमीन की रजिस्ट्री भी दिखाई थी। उन्हाेंने मकान की एवज में 27 लाख रुपये का सौदा कलीम से तय किया था। आठ अप्रैल 2024 को दो गवाहों के सामने उन्होंने एक लाख 98 हजार का चेक और दो हजार रुपये नकद आरोपी को दिए थे। 17 अप्रैल को गवाहों के सामने पांच लाख रुपये दिए थे और बचे 20 लाख रुपये मकान की रजिस्ट्री और कब्जा मिलने पर देना तय हुआ था। इसी दिन मकान खरीदने को लेकर एक इकरारनामा कराया गया था। 18 अप्रैल को उन्होंने छह लाख रुपये कलीम को दिए थे। इस तरह कलीम अहमद को उसने 13 लाख दे दिए। जब उन्होंने मकान के आसपास रहने वालों से मालूम किया तो पता चला कि मकान कलीम का नहीं किसी और का था। कलीम अहमद ने उसको फर्जी रजिस्ट्री दिखाकर किसी अन्य का मकान अपना बताकर धोखाधड़ी कर रुपये हड़प लिए हैं। अपने रुपये वापस मांगने पर कलीम जान से मारने की धमकी दे रहा है। उनका कहना है कि 20 फरवरी को कोतवाली और 27 फरवरी को उन्होंने एसएसपी को प्रार्थना पत्र भेजा था, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अदालत के आदेश पर पुलिस ने कलीम के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!