Latest:
उधमसिंह नगर

बांग्लादेश में बिगड़ रहे हालात से हिंदुओं में रोष रुद्रपुर मार्च निकालकर किया प्रदर्शन राष्ट्रपति-पीएम को ज्ञापन भेजकर की दखल देने की मांग

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार व उनके मंदिरों को निशाना बनाए जाने से बंगाली समुदाय में भारी आक्रोश है। उन्होंने सड़क पर उतरकर विरोध जताया और मार्च निकालते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर मामले में दखल देने की मांग की।
रविवार को प्रदेशिक बंगाली कल्याण समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में बंगाली समाज के लोग बस अडडे के सामने रामलीला मैदान पहुंचे। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का विरोध करते हुए मार्च निकालकर उग्र प्रदर्शन किया। मार्च में महिलाएं और युवा हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ हाथों में तख्तियां और भारतीय झंडा लेकर रैली चल रहे थे।
इस दौरान बंगलादेश, वहां के सैनिक, कट्टरपंथी, आईएसआई के खिलाफ अत्याचार बंद करो आदि नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता पलट के बाद से हिंदुओं व उनके मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है।
प्रदेशिक बंगाली कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर गांगुली ने कहा कि बांग्लादेश में राजनीतिक उठापटक के बाद से ही हिंदू समाज के लोगों और उनके मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा था लेकिन जैसे ही तख्तापलट हुआ वैसे ही इन घटनाओं में इजाफा हो गया। वहीं गांधी पार्क से मेन मार्केट तक हिंदूवादी संगठनों ने नारेबाजी तक मार्च निकाला। इस दौरान भाजपा नेता भारत भूषण चुघ,किरन विर्क, सुरेश कोली,राधेश शर्मा, राकेश सिंह,राजकुमार साह,अनिल चौहान,सोनू,सुशील यादव, नीलकंठ राणा, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!