भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य के लिए खुल जाते हैं मुक्ति के मार्ग,चुघ
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। -भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य के मुक्ति के मार्ग खुल जाते हैं ऐसे में भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ बीती रात वार्ड नंबर 24 रमपुरा पहुंचे। जहां उन्होंने दुर्गा मंदिर में आयोजित भागवत कथा का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा की सभी लोगों को आध्यात्म से जुड़ना चाहिए क्योंकि धर्म का साथ देने से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है उन्होंने कहा भागवत कथा मनुष्य के जीवन में आध्यात्म को जोड़ती है। सांसारिक कार्यों के साथ-साथ मनुष्य को धर्म के प्रति भी आस्था रखनी चाहिए। इस दौरान वहां पहुंचे कथा वाचक ने भागवत कथा का सार बताया कि किस प्रकार असत्य पर सत्य की जीत होती है और अधर्म पर धर्म विजय प्राप्त करता है ।उन्होंने कहा कि सदैव सत्य का साथ देना चाहिए और धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए। इस दौरान राज कोली शिवकरण कोली हिम्मत राम कोली रोहित कोली चंद्रा देवी , माया रानी, पार्वती, बीना ,लक्ष्मी, शांति, उर्मिला ,कुसुम ,भूरी, सरोज, जमुना ,कमला, कमलेश, आशा समेत तमाम श्रद्धालु मौजूद थे।