झमझम बारिश के बीच रुद्रपुर का हाल। कल्याणी का बढ़ा जलस्तर, भूतबंगला में डरे लोग।Video में देखिए पूरे शहर का हाल
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है,मौसम विभाग आगे भी बारिश की संभावना जताई है,इस बीच शुक्रवार को दोपहर बाद खबर धमाका टीम ने शहर का हाल जमीन पर उतरकर जाना है।
दोपहर दो बजे के समय हम सबसे पहले शहर के भूतबंगला से होकर गुजर रही कल्याणी नदी को देखने पहुंचे, कल्याणी नदी पूरे शबाब पर है, निचले क्षेत्र में बसे दर्जन भर घरों में पानी प्रवेश कर गया है, नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे लोग डरे हुए हैं, हमने इसके बाद मुख्य शहर और डीडी व इंद्रा चौक का भी दौरा किया। दोनों चौराहों पर आज शांति दिख, चार पहिया वाहन तो गुज़र रहे थे, लेकिन दोपहिया वाहन न के बराबर थे, कुछ लोग पैदल-पैदल छाता लेकर गुजरते नजर आएं,डीडी चौक पर लगातार बारिश के बाद भी यातायात कर्मी पूरी तरह मुस्तैद थे।
लगातार हो रही बारिश के बीच एक बात बेहतर नजर आई,कही भी जलभराव नहीं था, इसके लिए डीएम उदयराज सिंह,नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल और अपर नगर आयुक्त शिप्रा जोशी को धन्यवाद बोलना होगा, सबसे ज्यादा मेहनत उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी ने की है, क्योंकि जब नदी नालों की सफाई का समय था उस समय नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल का स्वस्थ खराब चल रहा था, पूरी कमान उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी ने संभाल रखी थी,नदी, नालों की बेहतर सफाई की बजह से ही शहर में जलभराव की स्थिति खड़ी नहीं हुई है।