योगा हैल्थ सैंटर में एलोपैथिक का इलाज।स्वस्थ्य विभाग की टीम के छापे में खुली पोल,सीज
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के जसपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मार योग हेल्थ सेंटर में एलोपैथिक पद्धति से उपचार होने पर उसे सील कर दिया। वहां भर्ती तीन रोगी अन्यत्र शिफ्ट किए गए। एक पंजीकृत मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट भी नहीं थी। योग सेंटर पर 50 हजार व मेडिकल स्टोर पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है। सीएमओ ने संचालकों को एक सप्ताह में कागजात दिखाने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को सीएमओ डा. मनोज शर्मा के नेतृत्व में डिप्टी सीएमओ डा. एसपी सिंह, सीएमएस डा. धीरेंद्र गहलोत ने सरकारी अस्पताल के पीछे गली में शिवी मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। पंजीकृत मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट नहीं थी। टीम को आंशिक रूप से मरीज देखे जाने के साक्ष्य भी मिले। इस पर मेडिकल स्टोर पर 25 हजार का जुर्माना
सीएमओ के नेतृत्व में बुधवार को चिकित्सा टीम ने हेल्थ सेंटर पर की छापामारी जागरण लगाया गया। इसी मोहल्ले में शिव योग हेल्थ सेंटर का मालिक रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा पाए। डाक्टर का डिप्लोमा आयुर्वेद का पाया गया। सेंटर में वान मरीज एलोपैथी का इलाज कराते मिने। उन्हें सरकारी अस्पताल में शिफ्ट करा टीम ने सेंटर को सील कर किया। सीएमओ ने बताया कि मेडिकल स्टो पर 25 हजार और सेंटर पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है। दोनों संचालकों से एक सप्ताह में जवाब मांगा गया है। वहीं, शिव योग सेंटर के स्वामी डा. एसपी सिंह ने बताया कि उनके पास भारतीय चिकित्सा परिषद का पंजीकरण पत्र है, जिसे टीम ने खारिज कर दिया। उधर, टीम की छापामार कार्रवाई के चलते कई क्लीनिक बंद हो गए।