Latest:
उधमसिंह नगर

नशेड़ी चतुर्थी श्रेणी कर्मी बने एएलसी कार्यलय की मुसीबत।स्थानांतरण के भी बाद विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रच रहे साजिश।Video वायरल, पहले कपड़े फाड़े, फिर पहुंचाई चोट 

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। शोसल मीडिया पर एक video तेजी से वायरल हो रही। बताया जा रहा कि यह video ऊधमसिंहनगर में एएलसी कार्यलय में तैनात रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नैनवाल की है।जो इस समय अल्मोड़ा में तैनात हैं। कर्मचारी पहले पहले रात के अंधेरे में कपड़े फाड़ता है, फिर माचिस की तीली जलाकर अपने पेट के कुछ हिस्से को जलाकर, खंभे में सिर मारने के बाद कहता है कि मार मुझे और मार। जबकि उसके आसपास कोई दिखाई नहीं दे रहा है।

 

बताया जा रहा कि अब से करीब छः माह पहले नैनवाल ने शराब के नशे में विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ अभद्रता और मारपीट की थी। जिसके बाद उसके खिलाफ सिडकुल चौकी में तहरीर सौंपी गई। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया था, जिसमें उसके नशे में होने की पुष्टि हुई थी, विभाग ने उसका स्थानांतरण अल्मोड़ा कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी नैनवाल अल्मोड़ा न जाकर रुद्रपुर में रहकर विभाग के अधिकारियों के लिए मुसीबत बना हुआ है।

पिछले दिनों विभाग में तैनात नैनवाल के एक साथी चेतन ने भी यह खेल खेला। बताया जाता चेतन चोरी के मामले में पिछले चार वर्ष से निलंबित चल रहा है। दोनों जब विभाग का एक अधिकारी अपने आफिस में नहीं था तभी नैनवाल व चेतन ने मिलकर एक बड़ी साज़िश रच दी। दोनों ने एक आदमी को लिफाफे में पैसा रखकर श्रम अधिकारी के आफिस में भेजा,और फिर अधिकारी की केवल पर पैसा रखकर उसकी video बनाकर शोसल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद अधिकारियों को दबाव में लेने के लिए चेतन और नैनवाल अधिकारियों को ब्लैकमेल करने का काम कर रहे हैं। बताया जा रहा कि इसी उद्देश्य के साथ बीती रात नैनवाल ने स्पोर्ट्स स्टेडियम को जाने वाले रोड पर पहले खूब शराब पी और फिर अपने आपने कपड़े फाड़कर पेट को जला लिया,और सुबह एएलसी कार्यलय पहुंचकर विभाग के कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाया है, सवाल यह उठता है कि जब नैनवाल से मारपीट हुई थी तो फिर उसके शरीर पर अन्य जगहों पर चोट क्यों नहीं आई। उसके साथ चेतन ने जो video वायरल की है, उसके पैसे देने वाला कौन है। अधिकारी के आफिस में बाहर का व्यक्ति पैसे लेकर आया था तो निलंबित कर्मचारी को कैसे पता चला। जब अधिकारी मौजूद नहीं था तो फिर किसी ने पैसे से भरा पैकेट क्यो रख दिया।

विभाग के कर्मचारियों की मानें तो यह पूरी साजिश नैनवाल और चेतन की है। दोनों पूरे दिन शराब के नशे में रहते। इसीलिए उनका स्थानांतरण किया है, इसके बाद भी वह अधिकारियों को बदनाम करने की साज़िश रच रहे हैं।

error: Content is protected !!