ढाबे पर खाना खाने के बाद दो की मौत,एक गंभीर।कई और लोगों के भी बीमार होने की चर्चा।पुलिस ने ढाबे की ली तलाशी
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के सितारगंज में एक होटल पर खाना खाने के बाद दो लोगों की संदिग्धावस्था में मौत और एक के गंभीर होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ढाबे पर खाना खाने के बाद कई और लोग भी बीमार हुए हैं, जिन्हें अलग-अलग जगहों पर भर्ती कराया गया है। हालिकी दोनों की मौत कैसे हुई हैं इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सितारगंज के किच्छा हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर बृहस्पतिवार को खड़े ट्रक में रामपुर के थाना शहजाद नगर के कल्याणपुर निवासी दिनेश कुमार (39) पुत्र श्रीराम का शव बरामद हुआ था। इसके बाद नानकमत्ता के गांव पसैनी निवासी सोनू सिंह (40) पुत्र कुलवंत सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। लॉजिस्टिक कंपनी के सुपरवाइजर ने बताया कि दिनेश उनकी कंपनी का ट्रक चलाता था। बुधवार रात वह डिलीवरी देने के लिए ट्रक लेकर मुरादाबाद से सितारगंज आ रहा था।
बृहस्पतिवार तड़के करीब चार बजे वह किच्छा हाईवे पर स्थित ग्राम कठंगरी के एक ढाबे पर रुका था, तब उसकी आखिरी बार बात हुई थी। समय से डिलीवरी न देने पर दिनेश की तलाश करते हुए दोपहर एक बजे वह ढाबे पर पहुंचा जहां वह ट्रक के केबिन में मृत मिला। इधर, सोनू के एक साथी ने बताया कि सोनू ऋण रिकवरी एजेंट है। बृहस्पतिवार को फील्ड में काम के दौरान मेलाघाट निवासी उसके किसी साथी का फोन आया था। उसने उसे किच्छा हाईवे स्थित ढाबे पर बुलाया था। शाम को ढाबे से कुछ लोग उसे घर छोड़ने के लिए आए।
ढाबे से लौटने के बाद सोनू की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे उप जिला अस्पताल सितारगंज में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। हायर सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के अनुसार सोनू ने किसी नशीले पदार्थ का सेवन किया था। वहीं ग्राम सरकड़ा सितारगंज निवासी दीपक बाबा पुत्र केवल कृष्ण की भी ढाबे से लौटने के बाद हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ढाबे की भी तलाशी ली।
आधा दर्जन के बीमार होने की चर्चा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बृहस्पतिवार को ढाबे में खाने के बाद छह लोगों के बीमार होने की सूचना मिली है। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया था जबकि अन्य लोगों को हल्द्वानी व रुद्रपुर में भर्ती होने की सूचना है।सीओ सितारगंज बीएस चौहान के मुताबिक लोगों की शिकायत पर रात को ढाबे की तलाशी ली गई थी। तलाशी में किसी भी तरह का नशीले पदार्थ की बरामदगी नहीं हुई है। ढाबे के मलिक से पूछताछ की गई है। तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।विसरा रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई है।