उधमसिंह नगर

छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना।प्रभू श्रीराम राज्य अभिषेक के मौके पर जमकर नाचे हनुमान। video हुई वायरल,आप भी जरुर देखे हनुमान की खुशी का नृत्य।।

नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)।-रुदपुर की मुख्य रामलीला में विगत रात्रि रामजी के आदेष पर लक्ष्मण द्वारा विभीषण को लंका रमृज्याभिषेक, हनुमान का अयोध्या पहुंचकर भरत को राम जी के आगमन की पूर्व सूचना देना, राम के राजतिलक के बाद हनुमान जी का समस्त अयोध्या वासियों के साथ झूम-झूम कर जश्न मनानेें तक की लीला का मंचन कर इस वर्ष की लीला को विराम दिया गया। इसके बाद श्रीराम लीला कमेटी नें इस रामकार्य में सहयोग देनें वाले समस्त लोगो को पुरूस्कार वितरित कर आभार जताया। इससे पूर्व आज दीप प्रज्जवलन श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रख्यात समाजसेवी पवन अग्रवाल नें किया।

आज श्री गणेश वंदना, राम वंदना व हनुमान चालीसा के बाद लीला के प्रथम दृश्य में राम द्वारा विभीषण के साथ लक्ष्मण, हनुमान व जामवंत को लंका नगरी भेजकर उन्हंे लंका का राजा नियुक्त किया जाता है। इसके बाद हनुमान भरत को राम आगमन की सूचना देते हैं। भरत दौड़कर राम की आगवानी करते है। कुशलक्षेम पूछनें के बाद भरत राम से अयोध्या का राजपाट संभालनें की प्रार्थना करते है। राम के राजतिलक होतेे ही दुदुभिंया बज उठती है। पूरी अयोध्या में आतिशबाजी होनें लगती है। बजरंग बली हनुमान रामभजन गाते हुये झूम उठते हैं। उनके साथ ही अयोध्यावासियों के रूप में कमेटी सदस्य, नाटक क्लब सदस्य व आम जनता भी झूम-झूम कर खुषियां मनाने लगती है। हर तरफ हर्ष का माहौल बन जाता है। प्रभु श्रीरामचन्द्र जी की आरती व मिष्ठान वितरण कर इस वर्श की लीला को विराम दे दिया जाता है।

लीला को विराम देनें के बाद श्रीराम लीला कमेटी द्वारा श्रीरामनाटक क्लब, श्री सनातन धर्म युवा मंच, साजसज्जा, टैंट व्यवस्था, माईक व्यवस्था सहित इस व्यवस्था में सहयोग देनें वाले प्रत्येक जन का सम्मान करते हुये प्रमाण पत्र तथा पुरूस्कार दिया जाता है। कमेटी अध्यक्ष पवन अग्रवाल नें सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।

आज रामजी की भूमिका में मनोज अरोरा, लक्ष्मण की भूमिका में राजकुमार कक्कड़़, सीताजी की भूमिका में गौरव जग्गा, हनुमान की भूमिका में सुशील गाबा, विभीषण की भूमिका में सचिन आनन्द, सुग्रीव एवं शत्रुघन की भूमिका में अग्रिम सचदेवा, अंगद- आयुश्मान सुशील गाबा, भरत की भूमिका में पुलकित बांबा एवं गणेश भगवान की भूमिका में आशीष ग्रोवर आशु नें शानदार अभिनय कर उपस्थित जनता का मन मोह लिया। संचालन मंच सचिव विजय जग्गा एवं संदीप धीर नें किया।

इस दौरान इस दौरान श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, महामंत्री विजय अरोरा, कोशाध्यक्ष अमित गंभीर, समन्वयक नरेश शर्मा, महावीर आजाद, राकेश सुखीजा, हरीश अरोरा, अमित चावला, आशीष मिड्ढा, विजय विरमानी, मनोज गाबा, अमित अरोरा बोबी, राजेश छाबड़ा, कर्मचन्द राजदेव, सुभाष खंडेलवाल, केवल कृश्ण बत्रा, मोहन लाल भुड्डी, प्रेम खुराना, संजीव आनन्द, गौरव तनेजा, आशीष ग्रोवर आशु, हरीष सुखीजा, मनोज मंुजाल, विषाल भुड्डी, राम कृश्ण कन्नौजिया, अनिल तनेजा, रमन अरोरा, कुक्कू शर्मा, गौरव राज बेहड़, सौरभ राज बेहड़, पवन गाबा पल्ली, राजकुमार कक्कड़, सचिन मंुजाल, सुभाश तनेजा, मनेाज अरोरा, गौरव जग्गा, गुरषरण बब्बर षरणी, पुलकित बांबा, सचिन आनन्द, सुमित आनन्द, वैभव भुड्डी, दीपक अग्रवाल, अनमोल मिड्ढा, रोहित नागपाल, अमन गुम्बर, रोहित खुराना, गोगी, सन्नी आहूजा अमित वर्मा, कपिष सुखीजा, शिवांश कोहली, शौर्य अरोरा, आयुश धमीजा, नीतिष धीर, मोहन अरोरा, हर्श अरोरा, रोनिक मुंजाल, गर्वित मुंजाल, केतन बांगा, कुंदन, सिद्धान्त ग्रोवर, सन्नी सुखीजा, जतिन सुखीजा, चिराग तनेजा, अभय भुड्डी, पुरूराज बेहड़, आशमन अरोरा, अभि चुघ, तन्मय आनन्द, आयुश्मान सुशील गाबा, रवि अरोरा, चिराग कालड़ा, रोहित जग्गा, सचिन तनेजा सहित समस्त श्रीराम लीला कमेटी एवं श्री रामनाटक क्लब के सदस्य मौजूद थे।

error: Content is protected !!