किच्छा दौरे पर शुक्ला का कद बड़ा गए सीएम धामी जन्मदिन पर केक खिलाकर कई मांगों को किया पूरा
नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)। तराई में सीएम पुष्कर सिंह धामी और राजेश शुक्ला की दोस्ती की चर्चा खूब रहती है। स्वयं धामी भी इस दोस्ती को निभाने में पीछे नहीं रहते। इस बार भी उन्होंने शुक्ला के जन्मदिन पर उनके बुलावे को ना सिर्फ स्वीकार किया बल्कि किच्छा पहुंचकर राजेश की मांगों को पूरा करने का ऐलान भी किया। आज कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने मंच पर ही राजेश का जन्मदिन मनाया और शुक्ला के विशेष दिन को यादगार बना दिया। बता दें कि यह दूसरा मौका है जब सीएम धामी बतौर मुख्यमंत्री, राजेश शुक्ला के जन्मदिन पर किच्छा पहुंचे थे। इससे पहले वह साल २०२१ में किच्छा आए थे।
जन्मदिन पर केक काटकर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को खिलाते सीएम पुष्कर सिंह धामी
किच्छा। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि भाजपा में हर कार्यकर्ता का सम्मान होता है। जिसका जीता जागता उदाहण हमारे सामने हैं। सीएम धामी ने भाजपा में बाल्यकाल से सेवा की है, जिसका फल पार्टी ने उनको दिया भी है। वहीं, भाजपा ने उनको जो जिम्मेदारी दी है, उसको वह पूरी निष्ठा से पूरा कर रहे हैं। कहा कि किच्छा की जनता के प्रति उनका विशेष स्नेह रहा है। उनके द्वारा जो भी मांग की गयी उसे उन्होंने पूरा किया है। कहा कि भाजपा सरकार ने किच्छा में सैटेलाइट एम्स, आदर्श डिग्री कॉलेज, हाईटेक बस अड्डा देने के साथ औद्योगिक स्मार्ट सिटी की स्वीकृति तथा पंतनगर में अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे बनाने की घोषणा की है। कहा कि उन्होंने किच्छा के विकास के जो सपने देखे थे, उसे सीएम धामी ने पूरा करने का काम किया है। कहा कि जैसे केन्द्र में मोदी हैं तो मुमकिन है वैसे ही प्रदेश में धामी हैं तो हामी है।
आज भी विधायक हैं शुक्ला : भट्ट
सांसद अजय भट्ट ने मंच से अपने संबोधन में सबसे पहले उनको जीत दिलाने के लिये आभार जताया। उन्होंने कहा कि किच्छा की जनता ने उनको हमेशा ही प्यार दिया है, यही कारण है कि उनको एतिहासिक जीत मिली है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार विकास कार्यों को पूरा कराने का काम कर रही है। किच्छा में इस बार भले ही राजेश शुक्ला की हार हो गयी हो लेकिन वह आज भी विधायक हैं। कहा कि शुक्ला किच्छा के विकास की चिंता करते हैं।
इन मांगों को रखा
किच्छा। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मंच से किच्छा के विकास के लिये विभिन्न मांगों को सीएम धामी के सामने रखा। उन्होंने किच्छा में पंतनगर में बाबा भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने, विभाजन विभीषिका सैनानियों के लिये स्तंभ बनाने, धौराडाम के लोगों को मालिकाना हक देने, तराई स्टेट फार्म में ४० फुट चौड़ी पट्टी पर बसे लोगों को पट्टे देने, बंडिया में बह गये पुल के निर्माण, वेंडिंग जोन बनाने, दरऊ में अम्बेडकर पार्क बनाने, अटरिया रोड पर शेष रह गये सड़क के निर्माण की मांग को रखा।
इन पर मिली स्वीकृति
किच्छा। मुख्यमंत्री धामी ने राजेश की मांगों में से पंतनगर में भीमराव अंबेडकर की आदमकद मूर्ति लगाने, अटरिया रोड का बचा निर्माण पूरा करने, बंडिया में आपदा में बहे पुल का निर्माण करने सहित ग्राम दरऊ में पार्क और तालाब का सुंदरीकरण करने की घोषणा तत्काल प्रभाव से की।