Latest:
उत्तराखंड

दिनेशपुर पुलिस पर पिता-पुत्री से मारपीट का आरोप।मारपीट की video वायरल, गुस्साए लोगों ने एसएसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। अपने आगे मित्र पुलिस का स्लोगन लगाने वाली खाकी अब मित्र नहीं रही है। लगातार खाकी पर लोगों के साथ सरेआम मारपीट के आरोप लग रहे हैं। ऐसे घटनाएं सीसीटीवी में कैद होने से पुलिस की जमकर फजीहत भी हो रही है।

विजयदशमी के दिन ट्रांजिट कैंप पुलिस पर एक पत्रकार व अन्य लोगों ने मारपीट का आरोप लगाया था,तो इसी दिन दिनेशपुर पुलिस द्वारा भी एक युवक व उसकी बेटी के साथ मारपीट का आरोप लगा है,जिसकी video भी वायरल हो रही है। शक्ति फार्म निवासी एक युवक की मानें तो विजयदशमी के दिन वह अपनी ससुराल दिनेशपुर आया था रात को वह काली पूजा कार्यक्रम से लौट रहा तभी पुलिस ने उसे रोक लिया। इस दौरान उसके व उसकी बेटी के साथ मारपीट की गई। आरोप तो यह भी कि पुलिस उसे थाने ले गई और वह बेरहमी से पीटा गया।, इसके बाद उलटा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इधर पुलिस की कार्यशैली से भड़के लोगों ने सोमवार को पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन के साथ एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि विजयदशमी की रात्री लगभग 10 बजे थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा सुभाष चौक दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर घर बाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसमें गाड़ियों की संख्या देख कर प्रतीत होता है कि लगभग 200 से अधिक बाइकों पर चालानी कार्यवाही की गई होगी, जहाँ पर पुलिस टीम द्वारा लोगो के साथ अभद्रता वर्वरता के साथ मारपीट की गई। कई जन प्रतिनिधि भी वहाँ से गुजरते हुए इस घटना को देखकर पुलिस से बात कर समझाने की कोशिश की पर दिनेशपुर पुलिस ने किसी की नही सुनी इस मौके पर दिनेशपुर थानाध्यक्ष भी मौजूद थे इतने में शक्तिफार्म निवासी एक बाइक सवार दिनेशपुर अपने ससुराल आया था और अपनी 15 वर्षीय पुत्री को लेकर दुर्गा पूजा देखने जा रहा था पहले एक पुलिस कर्मी ने बाईक रोककर चाबी छीनी थानाध्यक्ष नन्दन सिंह रावत ने ललित वर्मा को लगातार थप्पड़ मार रहे थे उन्हे मारते हुये देखकर उनकी 15 वर्षीय पुत्री सरिता वर्मा अपने पिता को बचाने की कोशिश कर रही थी पुलिस ने उसको भी नहीं वक्शा। पिता पुत्री को पीटते के दौरान बीच बचाव में आये मायकल राय देवदास को भी पुलिस ने नहीं छोड़ा और उसके साथ मारपीट करते हुये कपड़े भी फाड़ दिये इसी बदले की भावना से ललित वर्मा, मायकल राय, देवदास व अन्य पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस द्वारा लाठी चार्ज घटना के बाद दिनेशपुर में अफरा तफरी और भय का माहौल पैदा हो गया जिसे पूरे दुर्गा पूजा का माहोल खराब हो गया पुलिस का ऐसा व्यवहार दिनेशपुर की शान्तिप्रिय जनता को बिल्कुल स्वीकार नहीं है। लोगों ने मारपीट करने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।इधर मौके पर पहुंचे एसपी सिटी मनोज कत्याल ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा देते हुए लोगों को शांत किया।

error: Content is protected !!