Latest:
उधमसिंह नगर

बेजुबान पक्षियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।जाल लगाकर पकड़ते थे पक्षी।

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)।  वन विभाग एवं सुरक्षा दल की संयुक्त टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 47 जिंदा तोते बरामद किए। दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिानियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके बाद कर पेश किया है। उप प्रभागीय वनाधिकारी शशि देव के निर्देश पर वन विभाग एवं सुरक्षा दल की संयुक्त टीम ने रविवार को खेड़ा वार्ड -17 निवासी नईम रजा पुत्र बाबू रजा के घर से 47 जिंदा तोते बरामद किए। टीम ने नईम रजा एवं रेशमबाड़ी कॉलोनी निवासी फिरासत रजा पुत्र जाफर रजा को गिरफ्तार किया है। मौके पर 2 नाइलोन के जाल तथा 2 लोहे की जाली नुमा पिजरे बरामद हुए। जीवित तोतों एवं आरोपियों को वन विभाग की टीम कार्यालय लेकर आई। वन विभाग अधिकारियों के मुताबिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह तोते जंगल से पकड़ कर दिल्ली ले जाकर बेचते है। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9,11, 39, 50, 51 व 57 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। दोनों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में हल्द्वानी जेल भेजा गया। प्रभागीय वनाधिकारी उमेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि कोर्ट ने बरामद तोतों को उनके प्राकृतिक वास स्थल में छोडने की अनुमति दी है। टीम में टांडा वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम, सुरक्षा दल प्रभारी कैलाश तिवारी, वन दरोगा हरीश नयाल, सुरेन्द्र सिंह, पान सिंह मेहता, वन आरक्षी रूस्तम राणा, कोमल, पिन्की चौहान शामिल रहे।

error: Content is protected !!