रुद्रपुर में पीजी कालेज की छात्रा को लेकर वकील फरार। छात्र के परिजनों ने पुलिस को सौंपी तहरीर। अधिवक्ता पर बिलासपुर में भी दर्ज हुआ है महिला से जबरन दुष्कर्म का केस।
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। महिला से जबरन दुष्कर्म के मामले में फंसे रुद्रपुर कोट के अधिवक्ता पर आवास विकास क्षेत्र के एक पीजी से छात्रा को लेकर फरार होने का आरोप लगा।छात्रा के परिजनों ने ट्रांजिट कैंप थाने में इसकी तहरीर सौंपी है। छात्रा ने अपनी ताई को फोन करके उसे एक अधिवक्ता जबरदस्ती अपने साथ ले गया है और उसके साथ रेप किया है, उसके बाद से छात्र का मोबाइल बंद है। छात्र के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खटीमा क्षेत्र निवासी एक युवक ने आवास विकास चौकी पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन आवास विकास स्थित एक गर्ल्स पीजी में रहकर पढ़ाई कर रही है। 14 अक्टूबर की दोपहर बहन ने अपनी ताई के मोबाइल पर फोन किया और कहा कि उसे एक वकील बहला फुसलाकर जबरदस्ती अपने साथ ले गया और उसके साथ मारपीट करते हुए रेप किया। मुझे बचा लो। इतना कहकर छात्रा ने फोन काट दिया। छात्रा के भाई ने बताया कि उसकी ताई ने इस बात की जानकारी जब उसे दी तो वह गर्ल्स पीजी पहुंचा, लेकिन बहन वहां पर नहीं मिली। उसके मोबाइल पर संपर्क किया तो मोबाइल भी स्विच ऑफ है। जिस वकील के बारे में छात्र ने ताई को फोन करके बताया था उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है। तहरीर में युवक ने बताया कि उसकी बहन को अगवा करके ले गया वकील उसकी बहन के साथ कोई भी अनहोनी कर सकता है। युवक के मुताबिक उक्त वकील पर पूर्व में भी लड़कियों के साथ यौन शोषण के आरोप लगे हैं। उसके खिलाफ बिलासपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज है। युवक ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगायी है। आवास विकास पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद बहुगुणा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा कि रुद्रपुर कोर्ट के इसी अधिवक्ता पर काशीपुर की एक महिला ने भी फार्म हाउस पर लेजाकर जबरन दुष्कर्म, अनैतिक सेक्स और मुख मैथुन करने के आरोप लगाते हुए बिलासपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा कि बिलासपुर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।