Latest:
उत्तराखंड

साइबर ठगी, युवक को आरबीएल कर्मी बताकर लगाया 1.27 लाख चूना

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। देश में फैले साइबर ठग लगातार लोगों की गाड़ी कमाई उठाने का काम कर रहे हैं।आरबीएल क्रेडिट कार्ड का कर्मचारी बताकर ट्रांजिट कैंप के एक युवक के साथ 1.27 लाख रुपये की साइबर ठगी हो गई। पीड़ित की तहरीर के आधार पर बुधवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फुलसुंगा निवासी हरेन्द्र कुमार पुत्र अशोक कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 18 सितंबर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को कथित रूप से आरबीएल बैंक कस्टूमर केयर कर्मचारी बताया। इस दौरान उनसे कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड पर 2200 रुपये हेल्थ इंश्योरेंस है। इसको डिएक्टीवेट करने के लिए एक एप्लीकेशन डाउनलोड करया गया। इसके बाद उनके व्हाट्सअप नंबर पर वीडियो कॉल कर किया और उनके मोबाइल की स्क्रीन को अपने फोन में ले लिया गया। इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से तीन और यूपीआई के जरिए 5 ट्रांजेक्शन कर कुल 1.27603 रुपये निकाल लिए गई। पुलिस ने आज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!