सिडकुल और शहर में 20-21 को बाधित रहेगी बिजली।उपकेंद्रों में अनुरक्षण कार्य होने के चलते खड़ी हुई नौवत।पढ़ें,किस क्षेत्र में कब पूरे दिन बिजली रहेगी गुल
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर के साथ सिडकुल क्षेत्र में 20- 21 को बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी। दीपावली पर निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। उपकेंद्रों में अनुरक्षण कार्य किए जाने से शहरी क्षेत्र में पूरे दिन बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी,जिसका असर सिडकुल पंतनगर की कंपनियों पर भी पड़ेगा।
बिजली विभाग के मुताबिक 20 अक्तूबर को शहरीय क्षेत्र के 220 केवी उपकेंद्र सिडकुल के सेक्टर दो, तीन, चार, सात, नौ और 11 के 33 और 11 केवी पोषक क्षेत्र के सिडकुल पंतनगर, ओमेक्स, मेट्रोपोलिस, रेडिसन होटल, अशोक लेलैंड, हिंदुस्तान जिंक, रिद्धि-सिद्धि, ग्रीन प्लाई और टाटा मोटर्स के क्षेत्र प्रभावित होंगे।
इसी प्रकार मटकोटा और गंगापुर उपसंस्थान से पोषित 33 और 11केवी उपकेंद्र के क्षेत्र कलक्ट्रेट, जिला मजिस्ट्रेट, जिला अस्पताल, आवास विकास, ट्रांजिट कैंप, खेड़ा, शिवनगर, सिविल लाइंस, डाक्टर्स कॉलोनी, घास मंडी, आदर्श कॉलोनी, छतरपुर, जयनगर, पुलिस लाइन, पीएसी, इंदरपुर और गंगापुर में बिजली सुबह आठ बजे से तीन बजे तक प्रभावित रहेगी।
वहीं 21 अक्तूबर को 132 केवी उपकेंद्र रुद्रपुर के भदईपुरा और सर्किल उपसंस्थान से पोषित 33 और 11 केवी के पहाड़गंज, दूधिायनगर, खेड़ा, भदईपुरा, शांति कॉलोनी, प्रीत बिहार, लोक बिहार, बगवाड़ा, फुलसुंगा, शिमला बहादुर, कौशल्य कॉलाेनी, फुलसुंगी, बीएचईएल, इंड्रस्टि्रयल एरिया मल्सी, सर्किल, रंपुरा, भूतबंगला, दरियानगर, संजयनगर और राजा कॉलोनी में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
विभाग के एसी शेखर चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि दीपावली पर निर्बाध आपूर्ति के लिए उपकेंद्रों में अनुरक्षण के कार्य होने हैं। इसके चलते अलग-अलग क्षेत्रों में 20 और 21 अक्तूबर को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।