Latest:
उधमसिंह नगर

खराब बीज से उड़द की फसल हुई खराब। रोषित किसानों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर की बीज विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग

नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)।गदरपुर क्षेत्र के किसानों की उड़द की फसल खराब होने पर आज तमाम किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले बीज की गुणवत्ता पर आरोप लगाते हुए कलैक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर आरोपी बीज विक्रेताओं के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग कर ज्ञापन सौंपा। रोषित किसानों का कहना था कि ग्र्राम सकैनिया, मझरा झुन्नी, कनकटा, गोविन्दपुरा, गज्जूपुर, माचियागढ़ व कुईखेड़ा के किसानों की सैकड़ों एकड़ उड़द की फसल बर्बाद हो गई है। जिस की शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज करने के मौखिक आदेश दिये गये थे। परंतु कृषि विभाग द्वारा ऐसा नहीं किया गया। किसानों का आरोप है कि नकली बीज को प्रमाणित करने वाले प्रमाणीकरण संस्था के दोषी अधिकारियों की मिलीभगत से जनपद में नकली बीज एवं दवाईयां का धंधा चल रहा है। यदि दोषी बीज विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आन्दोलन तेज कर दिया जायेगा। इस दौरान तजेन्दर सिंह विर्क, जगदीश सिंह, कुंवरपाल सिंह, बल्ली सिंह चीमा, जोगेन्दर सिंह, बहादुर सिंह, रमेश कुमार, कुलवंत सिंह, दीप सिंह, गुरदीप सिंह, करनैल सिंह, जगपाल सिंह, बरीत सिंह, गुरविन्दर सिंह, मनजीत सिंह, कृष्णलाल, हरभजन सिंह आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!