Latest:
उधमसिंह नगर

जंगल में धधक रही चार कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्रियां ध्वस्त। आबाकारी विभाग ने दस हजार लाहन किया नष्ट

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान के निर्देश पर विभाग की टीम कच्ची शराब बनाने वाले तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। विभाग की टीम ने सोमवार को काशीपुर क्षेत्र में चार भट्टियां तोड़कर दस हजार लीटर लाहन नष्ट करने के साथ चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मौके से दो सौ लीटर कच्ची शराब भी बरामद हुई हैं।

जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान उधम सिंह नगर महोदय के नेतृत्व में आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 03 काशीपुर टीम द्वारा ग्राम बरखेडी, मानपुर रोङ किनारे चल रहे अवैध मद्य निष्कर्षण के अवैध अड्डों को नष्ट किया गया । कार्यवाही के दौरान अवैध शराब निर्माण कर रही 04 भट्टियों को मौके पर नष्ट कर 220 लीटर अवैध शराब खाम बरामद कर 10000 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट कर 4 अज्ञात अभियुक्तो के विरूद्ध 60 आबकारी अधिनियम में कार्यवाही की गई ।टीम का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

टीम मे आबकारी निरीक्षक
सोनू सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही
कैलाश चंद्र भट्ट ,सिपाही सुनीता रानी ,कृष्ण चंद्र आदि मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!