तौहीद के खिलाफ गैरजमानती वारंट,खेड़ा परिवार भूमिगत।पुलिस ने खेड़ा बंधुओं के घर नोटिस किया चस्पा। छात्र के साथ मारपीट कर अगवा करने का मामला। फरार तौहीद के साथ खेड़ा परिवार के इन-इन लोगों का जुड़ा नाम
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के जिला मुख्यालय पर पिछले दिनों एक पास कालौनी में एक छात्र से मारपीट कर उसे अगवा करने के प्रयास में नमजद तौहीद बेग के साथ अब भूरारानी के खेड़ा बंधुओं का नाम भी जुड़ गया है। खेड़ा परिवार के की युवा घटना में शामिल थे तो तौहीद को फरार कराने से लेकर उसे शरण देने में भी खेड़ा परिवार के सदस्यों का नाम समाने आया है। पुलिस ने तौहीद के साथ भूमिगत हुए खेड़ा परिवार के घर नोटिस चस्पा कर दिया है।
पंतनगर पुलिस के मुताबिक विनोद कुमार चावला पुत्र स्व: कश्मीर लाल चावला निवासी -F-23, पांच मन्दिर रोड रुद्रपुर की तहरीर के आधार पर थाना पंतनगर पर FIR NO-171 2024 US 115(2),137,351(3),62 BNS बनाम तोहित बेग आदि निवासी सिरोगिटीया रुद्रपुर पंजीकृत हुआ था । मुकदमा उपरोक्त की गहनता से विवेचना कि गई तथा विवेचना के दौरान बयान चश्मदीद व अन्य भौतिक साक्ष्यो के आधार पर अभियोग में विवेक खेडा पुत्र नवीन खेडा ,राघव खेडा पुत्र नवीन खेडा निवासी भूरारानी रुद्रपुर ,आर्यन शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी बराड कालौनी फाजलपुर महरोला रुद्रपुर उधम सिंह नगर घटना में शामिल थे। घटना के बाद से ही अभियुक्त तौहिद बेग लगातार फरार चल रहा था जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय रुद्रपुर द्वारा गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया है ।
अभियुक्त तौहिद बेग घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा है।विवेचना कशीश खेडा पुत्र रामकिशन व प्रवीण खेडा पुत्र सुग्रिव लाल निवासी भूरारानी रुद्रपुर द्वारा तौहिद बेग को उत्तराखण्ड व उ0प्र0 में विभिन्न ठिकानो में छिपाने में सश्रय देना प्रकाश में आया है । सोमवार को प्रवीन खेडा, कशीश खेडा, विवेक खेडा के मस्कन भूरारानी पर नोटिस अन्तर्गत धारा 35(3) BNSS चस्पा किया गया है । हिदायत दी गई कि विवेचना में सहयोग कर अपने बयान अंकित कराने चौकी सिडकुल थाना पंतनगर उपस्थित होगे । विवेचना में सहयोग न किए जाने पर अग्रिम कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी
बता दें कि घटना को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने गंभीरता से लिया है। आरोपी पूर्व में रुद्रपुर में हुए बहुचर्चित क्लीपिंग कांड में भी शामिल था तो उसके खिलाफ की संगीत मामले पहले से ही दर्ज है।