उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में एक दर्जन पार्षदों के टिकट काट सकती है भाजपा।सूत्रों के हवाले से खबर,टिकट कटने की सुगबुगाहट से कई पाषर्दों के उड़े होश 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। निकाय चुनाव की चल रही तैयारियों के बीच एक बड़ी खबर समाने आ रही है। बताया जा रहा कि भाजपा अपने एक दर्जन पाषर्दों के टिकट काट सकती है। टिकट काटने के पीछे पाषर्दों का पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के साथ वार्ड में भारी विरोध मुख्य बजह मानी जा रही है सूत्रों के हवाले समाने आ रही खबरों को मानें तो उत्तरी मंडल में सात और दक्षिणी मंडल में पांच पाषर्दों को इस बार टिकट नहीं मिलने, जिसमें दो पाषर्द ऐसे भी हैं, जिन्होंने पाषर्द का टिकट लेने से इंकार कर दिया है।

https://www.facebook.com/share/v/185UmhX5wp/

https://www.facebook.com/share/v/1Gr5T15KDh/

https://www.facebook.com/share/v/19fgz4JhSw/

https://www.facebook.com/share/v/1HExQQFpFq/

https://www.facebook.com/share/v/1KYwtzwjgQ/

https://www.facebook.com/share/v/14WZvP8iHT/

ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़िए रुद्रपुर की दिनभर की धमाकेदार खबरें 

बताया जाता कि जिन पाषर्दों का टिकट काटा जा रहा है उनमें अधिकांश का परफार्मेंस ठीक नहीं है,उनपर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के भी आरोप लगते रहे हैं। ऐसे भाजपा इन पाषर्दों का टिकट काटकर ने मजबूत प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही।

error: Content is protected !!