बड़ी खबर,दुराचार के प्रयास का आरोपी पाषर्द भाजपा से निष्कासित मुकदमे के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने जारी किया निष्कासन का पत्र आरोपी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)। शहर में होली के दिन नाबालिग युवती के साथ दुराचार के आरोपी भाजपा पार्षद शिव कुमार गंगवार को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पाषर्द और उसकी पत्नी पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।विपक्ष लगातार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।
https://www.facebook.com/share/v/15sf1V8hKg/
गौरतलब है कि होली के दिन एक महिला ने तहरीर सौंपकर बताया कि होली के दिन वह पाषर्द की पत्नी से मिलने उसके घर गई थी, साथ में उसकी बेटी भी मौजूद थीं। आरोप है कि पाषर्द ने उन्हें कोलड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी, जिसके बाद जब उन्हें नशा होने लगा तो पाषर्द उसकी बेटी के साथ दुराचार की कोशिश करने लगा, आरोप है कि पाषर्द के इस दुस्साहस में उसकी पत्नी ने भी साथ दे रही थी, उसने बहुमुश्किल वहा से भागकर अपनी बेटी की इज्जत बचाई, इसके बाद पाषर्द अपने साथियों को लेकर उसके घर पहुंचकर धमकी भी दी। इधर पुलिस ने जांच के बाद भाजपा पाषर्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, मामले में पाषर्द की पत्नी का नाम भी शामिल हैं।