Latest:
उधमसिंह नगर

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार शोरुम मैनेजर की मौत हल्द्वानी से रुद्रपुर आते समय हुआ हादसा

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। सिडकुल क्षेत्र में ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। ट्रक कुछ दूरी तक बाइक सवार को घसीटता ले गया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया है।

https://www.facebook.com/share/p/1BLfBHfRC4/

https://www.facebook.com/share/v/16HQi27LUe/

https://www.facebook.com/share/v/1HcW2zxg8D/

ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके देखिए अन्य बड़ी खबरें

मूलरूप से गंगोलीहाट के चौढ़ियार निवासी जगदीश चंद्र पंत (41) अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ हल्द्वानी के देवलचौड़ में रहते थे। वे मेट्रोपोलिस मॉल में स्थित ईजी बॉय के कपड़े के शोरूम में मैनेजर थे। मंगलवार सुबह वे रोजाना की तरह से बाइक पर हल्द्वानी से रुद्रपुर आ रहे थे।
पंतनगर मोड़ के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उनको चपेट में ले लिया। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको आनन-फानन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने ट्रक और बाइक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ट्रक चालक को पूछताछ के लिए अपने साथ ले ग। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!