Latest:
उधमसिंह नगर

टोल प्लाजा पर मार-पीट की वीडियो वायरल।मामूली सी बात पर कार चालक से मारपीट के बाद हुई घटना।एकतरफा वीडियो वायरल कर रहा टोल प्रबंधन। टोल कर्मचारियों पर आये दिन लगते रहे हैं मार-पीट के आरोप

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। किच्छा रोड पर स्थित चुकटी देवरिया टोल प्लाजा पर कल देर रात टोल कर्मियों और कुछ लोगों के बीच मारपीट हो गई। जिसका cctv फुटेज भी वायरल हुआ और एक तरफा माहौल बनाने की कोशिश भी टोल प्लाजा मैनेजर और कर्मियों द्वारा की जा रही है। जहाँ टोल प्लाजा मैनेजर अपने कर्मियों के साथ हुई मारपीट के बयान भी देते नजर आ रहे हैं पर जिस तरह से cctv फुटेज को वायरल किया गया और एक तरफा माहौल बनाया गया उस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।


बता दें रुद्रपुर किच्छा मार्ग पर स्तिथ चुकटी देवरिया टोल प्लाजा हमेशा से विवादों में रहता है जहाँ आए दिन मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। वहीं इस मार्ग की अव्यवस्थाओ पर टोल प्लाजा प्रबंधक हमेशा खामोश रहते हैं जिन अव्यवस्थाओ के चलते हादसो में कई मासूमों की जान भी जा चुकी है। और विरोध करने वालों के साथ टोल कर्मियों द्वारा की जाने वाली बदसलूकी को हमेशा टोल कर्मी और प्रबंधक छुपा कर एक तरफा आरोप दूसरे पक्ष पर लगाते देखे जाते हैं। ऐसा ही एक मामला कल देर रात भी इस टोल प्लाजा पर हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब एक गाड़ी का fastag ना चलने की वजह से टोल कर्मियों द्वारा उससे डबल टोल माँगा गया जिसको लेकर कार चालक नें इसे तकनीकी खामी बताया व गाड़ी को साइड में लगाने के लिए कहा जिसको लेकर टोल कर्मी द्वारा कार चालक के साथ बदतमीजी और बदसलूकी की गई जिसका विरोध कार में सवार अन्य लोगों नें भी किया जिसको लेकर बात बढ़ गई और देखते ही देखते कई टोल कर्मी टोल बूथ पर जमा हो गए और वहीं कार चालक व कार में सवार अन्य लोगों के साथ बद सलूकी और मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग किसी पारिवारिक समारोह से लौट रहे थे. देखते ही देखते मामले नें तूल पकड़ लिया जिसमें कार सवार को भी काफी छोटे आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उसी समय टोल प्लाजा से बीजेपी नेता विपिन जल्होत्रा भी गुजर रहे थे जिन्होंने मौके पर बढ़ते विवाद को रोकने के साथ साथ टोल कर्मियों द्वारा की जाने वाली बदसलूकी और मारपीट का विरोध भी किया पर तब तक मामला काफी बिगड़ चुका था वहीं इस मारपीट में दोनों पक्षो को चोटे भी आई हैं। पर जिस तरह से हमेशा की तरह टोल कर्मियों द्वारा एक तरफा cctv फुटेज को वायरल किया जा रहा है उससे साफ लगता है की टोल प्रबंधन हमेशा की तरह अपने कर्मियों की गलतियों को छुपाने का प्रयास तो नहीं कर रहा है? वहीं कई सम्मानित लोगों की छवि को धूमिल करने का भी प्रयास किया जा रहा है।

हालांकि एसएसपी मणिकांत मिश्रा नें मामले की जाँच के आदेश दे दिए हैं पर जिस तरह से चुकटी देवरिया टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा बद सलूकी की वजह से आए दिन होने वाली घटनाओ से शहर का माहौल खराब होता है वो भी जाँच का विषय है. क्या कर्मियों को लोगों के साथ किस तरह का व्यवहार करना चाहिए और व्यवस्थाओ को किस तरह बनाएं रखें इन मुद्दों पर ट्रेनिंग दी जाती है? क्या और टोल प्लाजा उपकरणों की समय समय पर जाँच की जाती है? लगातार होती घटनाओं से ऐसे कई सवाल टोल प्लाजा पर भी उठते हैं।

error: Content is protected !!