विधायक शिव अरोरा मुख्य बाजार अम्बेडकर मूर्ति पर चल रहे धरना स्थल पहुँचे! पुलिस से घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही विधायक अरोरा ने अम्बेडकर मूर्ति स्थल की सुरक्षा हेतु गेट व सीसीटीवी कैमरा को विधायकनिधि से लगाने की घोषणा की
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर की मुख्य बाजार स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा टायर डालने की घटना सामने आयी जिसमे सुबह से ही दलित समाज के लोग अक्रोषित होकर अम्बेडकर मूर्ति स्थल पर धरने पर बैठ गये।
वही मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा धरना दे रहे लोगो के बीच पहुँचे ओर मामले की पूरी जानकारी लोगो से ली।
विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से अभी एक सप्ताह बाद सविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती है ओर उससे पूर्व रुद्रपुर मुख्य बाजार स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर अराजक तत्वों द्वारा उनकी मूर्ति पर टायर डालना यह बेहद निंदनीय है ओर सुनियोजित षड्यंत्र की ओर इशारा कर रहा है, जिससे शहर मे तनाव का माहौल हो लेकिन विधायक अरोरा ने कहा जिले के कप्तान मणिकांत मिश्रा से उन्होंने वार्ता की है ओर इसमें गंभीरता से जांच करते हुऐ जो भी दोषी है उसको पकड़ा जाना चाहिए ओर सख्त से सख्त सजा मिले ताकि भविष्य मे ऐसे घिनौने कार्य करने से पहले वह अराजक तत्व हजार बार सोचे।
वही विधायक अरोरा ने कहा भीमराव अम्बेडकर जिन्होंने एक मजबूत सविधान का निर्माण किया जिनके सविधान के कारण दलितों पिछड़े वर्ग के लोगो को समाज मे आगे आ के स्वतंत्रता से जीने का अधिकार मिला ऐसे महापुरुष के प्रतिमा का इस प्रकार से किया गया अपमान बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा रुद्रपुर का विधायक होने के नाते पूरी तरह से अम्बेडकरवादी लोगो के साथ खड़ा हूँ ओर इस घटना का खुलासा जल्द से जल्द पुलिस प्रशासन को करना चाहिए।
विधायक अरोरा ने अम्बेडकर मूर्ति स्थल की सुरक्षा हेतु एक गेट लगाने की घोषणा की ओर सीसीटीवी लगाने का एलान किया जिससे मूर्ति स्थल की सुरक्षा हो सके ओर उन्होंने दलित समाज के लोगो से अपील की वह भी आगे आये ओर उनके द्वारा की गई दोनों घोषणा अम्बेडकर जयंती से पूर्व पूर्ण कर दी जायेगी लेकिन सीसीटीवी के द्वारा निगरानी का कार्य दलित समाज के लोग स्वयं करेंगे जिससे ऐसी घटना की पुनर्विवर्ती भविष्य में ना हो। वही पुलिस की टीम भी घटना की जांच मे लग गई है बहुत जल्द ही घटना करने वाले लोग सामने होंगे।