उधमसिंह नगर

प्राचीन अटरिया मेला में लौटी रौनक  बड़ी संख्या में शहर के साथ ही दूर-दूर से पहुंच रहे भक्त  माता के दर्शन कर मेले का उठा रहे लुत्फ  मेला में झूला,मौत मौत का कुंआ, सर्कस बना आकर्षण का केंद्र 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में आयोजित प्राचीन अटरिया मेला इस समय पूरे सबाव पर पहुंच चुका है मेले मे लोगों का रेला उमड़ रहा है। मेला दिन प्रतिदिन रंगत में आ रहा है। मेले में जाने वाले लोग माता अटरिया देवी के दर्शन कर आर्शीवाद भी ले रहे हैं।
चैत्र नवरात्रि की अष्टमी से शुरू हुआ मेला अब पूरे शबाब में आने लगा है। बृहस्पतिवार को भी अटरिया माता के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ा। सुबह से ही मेले में लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। अटरिया मैय्या के मंदिर के साथ ही मंदिर परिसर में स्थित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद लोग मेले में जुटे। मंदिर की महंत पुष्पा देवी और मंदिर समिति के लोग व्यवस्थाओं को अंजाम दे रहे हैं।

https://www.facebook.com/share/v/1BT5ESiDCr/

https://www.facebook.com/share/r/15F72dwgmT/

ऊपर दिए लिंक में देखिए अटरिया मेला की वीडियो 

मेला परिसर में शृंगार सामग्री, खिलौने, घरेलू उपयोग की सामग्री की दुकानों के साथ ही खानपान की दुकानें लगी हैं। लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं। नगर के साथ ही दूर-दराज से लोग मेले में शिरकत कर रहे हैं। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं लोगों के मनोरंजन के लिए मेले में झूले लगे हुए हैं।
मंदिर कमेटी के सचिव अरविंद शर्मा ने बताया कि पांच अप्रैल को माता का डोला धूमधाम से मंदिर पहुंचा था उसी दिन से मेला शुरू हुआ था, मेले में शहर के साथ ही दूर दराज से भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। लोग माता के दर्शन करके मेले में लगे झूले,मौत का कुंआ, सर्कस देख रहे हैं। मेला में सुरक्षा के पूरे इंतजाम है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तो पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। माता के दर्शन के लिए भी इस बार विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने भक्तों से आह्वान किया वह प्राचीन और अस्थाई के इस मेले में जरुर आए, माता के दर्शन करने से सभी की मनोकामना पूरी होंगी।

error: Content is protected !!