स्पा-कैफें सेंटर में एंटी ट्रैफिकिंग टीम की रेड।आपत्तिजनक स्थिति में मिली नाबालिग युवतियां व युवक। कैफे संचालक फरार,मुकदमा दर्ज
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर क्षेत्र में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने कैफे और स्पा सेंटरों पर छापा मारा। इस दौरान एक स्पा सेंटर से दो किशोर और दो किशोरियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। पुलिस ने तीन के खिलाफ पाॅक्सो समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
https://www.facebook.com/share/p/1AN51s8Mfs/
https://www.facebook.com/share/v/1Bj9CjKeRa/
https://www.facebook.com/share/v/12J91CUKBtu/
https://www.facebook.com/share/p/1BosjEBDuZ/
ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके देखिए अन्य बड़ी खबरें
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने शुक्रवार देर शाम शहर के बाजपुर रोड एक मॉल व रामनगर रोड पर संचालित हो रहे कैफे व स्पा सेंटरों पर अनैतिक कार्य की शिकायत मिलने पर छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने बाजपुर रोड एक मॉल में स्थित कैफे व स्पा सेंटरों की जांच की। टीम ने एक सेंटर में दो किशोर और दो किशोरियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। संचालक मौके से भाग गए। मॉल में स्थित कैफे व स्पा संचालक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करके भाग गए। यूनिट की प्रभारी बसंती आर्य ने बताया संचालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया जिस रेस्टोरेंट से नाबालिग पकड़े गए हैं इस रेस्टोरेंट पर लगभग एक साल पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ पाॅक्सो समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।