Latest:
उधमसिंह नगर

उत्तराखंड में पूर्व विधायक पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा  स्मार्ट मीटर तोड़ने पर अपर अभियंता की तहरीर पर हुई कार्रवाई

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। उत्तराखंड के रामनगर में कांग्रेस से पूर्व विधायक पर पुलिस ने स्मार्ट मीटर तोड़ने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पूर्व विधायक रणजीत रावत पर बीते दिनों शहर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर तोड़ने के मामले में केस दर्ज कर किया है।

https://www.facebook.com/share/v/1AT5XoezMW/

https://www.facebook.com/share/v/1H3jm4cxTS/

https://fb.watch/z5w_YFmIhq/

उपर दिए लिंक पर क्लिक करके देखिए अन्य बड़ी खबरें

तहरीर के अनुसार रावत व उनके समर्थकों ने बीते दिनों स्मार्ट मीटर का विरोध किया था। साथ ही उन्होंने पांच स्मार्ट मीटर तोड़ दिए थे। बिजली विभाग को क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने पर कड़ा विरोध करने की बात कही थी।

अवर अभियंता चंद्रलाल ने तहरीर दी। बताया कि 17 अप्रैल की शाम रामनगर के शिवलालपुर चुंगी क्षेत्र में सिंगल पेट्रोल पंप के पास स्थित दुकानों पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे थे। सूचना पर कांग्रेस के पूर्व विधायक रावत और उनके समर्थकों मौके पर पहुंचे। आरोप लगाया कि उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए हंगामा किया।कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि बिजली विभाग के अवर अभियंता अंग्रेज चन्द्र लाल की तहरीर पर रावत पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।                                       पूर्व विधायक रणजीत रावत ने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता से लूटकर एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाने का काम केंद्र कर रही है। जनता इसका जवाब भाजपा को देगी। इस लूट को रोकने के लिए कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी

error: Content is protected !!