Latest:
उधमसिंह नगर

पत्रकारों को निष्पक्ष होकर लिखनी चाहिए खबरें,भट्ट।पत्रकार प्रेस परिषद भारत की टीम ने सांसद अजय भट्ट का किया स्वागत स्वागत 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। पत्रकार प्रेस परिषद भारत की टीम ने सांसद अजय भट्ट को गणेश की प्रतिमा देकर सम्मानित कर मीडिया कसे जुड़े पहलुओं पर पर विस्तार से चर्चा की।

https://www.facebook.com/share/p/1LbZGdxT2Y/

https://www.facebook.com/share/v/1FdQNbh9Bm/

https://www.facebook.com/share/v/1Fi8vjghTf/

ऊपर दिए लिंक में देखिए सांसद अजय भट्ट के स्वागत की लाइव कवरेज 

सोमवार को पत्रकार प्रेस परिषद भारत के राष्टीय सचिव, उत्तर प्रदेश प्रभारी व उत्तराखंड अध्यक्ष अशोक गुलाटी के नेतृत्व में संगठन के तमाम पदाधिकारी हल्द्वानी स्थिति पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट के निवास पर पहुंचे, जहां पर सांसद श्री भट्ट को गणेश की प्रतिमा व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान सासंद श्री भट्ट ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं। उन्हें निश्पक्ष होकर खबरें लिखनी चाहिए। उन्होंने कि पत्रकारों का काम कांटों भरा होता है, लेकिन पत्रकार समाज और सरकार को बदलने का काम भी करते रहे, उन्होंने कहा कि देश की आजादी में अखबारों और पत्रकारों का बड़ा योगदान था, पहले पत्रकारों के समाने बड़ी मुश्किलें थी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को हमेशा सच्चाई के साथ मजबूती से खड़े होकर खबरें लिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें भी खबरें लिखने का काफी शौक है, पहले वह अखबारों के लिए कालम लिखते थे, लेकिन राजनीति में आने के बाद इसके लिए समय नहीं मिल पाता है, उन्होंने संगठन के सभी पत्रकारों को बधाई भी दी।

संगठन की तरफ से श्री गुलाटी ने कहा कि श्री भट्ट ने हमेशा सेवा भाव से राजनीति की है। उन्होंने कहा कि प्रेस परिषद भारत देश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन है। संगठन का मकसद पत्रकारों के हित में आवाज उठाना है। उन्होने पत्रकार प्रेस परिषद के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

इधर उत्तर प्रदेश के सरक्षक अब्दुल हमीद नूरी ने कहा कि उनक मकसद सवर्धम एकता है। उन्होंने कहा कि ईश्वर एक है, उसे मानने वालों ने अलग-अलग नाम दिया है। उन्होंने कहा कि देश के लिए मर मिटना ही सभी का ध्येय होना चाहिए।

इधर

स्वागत करने वालों में ऊधमसिंहनगर के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राठौर, महामंत्री महेंद्र पोपली, महानगर अध्यक्ष रुद्रपुर अमन सिंह,बरेली मंडल अध्यक्ष मोहम्मद अनस, पीलीभीत जिला अध्यक्ष मोहम्मद नदीम, पत्रकार प्रेस परिषद उत्तराखंड नव नियुक्त सचिव उर्व दत्त भट्ट,शिव कन्याल पत्रकार ललित बिष्ट, सूरज बिष्ट सहित पत्रकार उपस्थित जिला महामंत्री महेंद्र सिंह पोपली पत्रकार सहित

मेट्रोपोलिस रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन रुद्रपुर

के अध्यक्ष श्री देवेंद्र शाही

उपाध्यक्ष विक्रांत फुटेला

सचिव सुनील शुक्ला

एवं संरक्षक अक्षय बिष्ट  शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन ललित बिष्ट ने किया

error: Content is protected !!