उधमसिंह नगर

रम्पुरा क्षेत्र में बच्चों पर फायरिंग के दो आरोपी गिरफ्तार,अवैध हथियार बरामद।

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। कोतवाली क्षेत्र के रम्पुरा में बच्चों पर फायरिंग करने के दो आरोपियों को पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

https://www.facebook.com/share/v/1S8Z9642dv/

https://www.facebook.com/share/v/1C4oD2553x/

https://www.facebook.com/share/v/167bxHzUEE/

ऊपर दिए लिंक में देखिए ट्रांजिट कैंप में जुआ के खेल की खुली तस्वीरें व अन्य खबरें 

पुलिस के मुताबिक 28 अप्रैल को राकेश पुत्र बनवारी लाल, निवासी वार्ड नंबर 22, रम्पुरा, थाना रुद्रपुर की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की। गहन जांच और मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त अर्जुन पुत्र हरिशंकर और दीपक पुत्र उदल, दोनों निवासी वार्ड नंबर 22, बाल्मिकी मंदिर के पास, रम्पुरा, थाना रुद्रपुर को वार्ड नंबर 22, पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी का विवरण
1-अभियुक्त अर्जुन पुत्र हरिशंकर से एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद।
2-अभियुक्त दीपक पुत्र उदल से एक अवैध तमंचा 12 बोर बरामद।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, प्रभारी चौकी रम्पुरा
2-कांस्टेबल 1180 महेंद्र कुमार
3-कांस्टेबल 741 गणेश धानिक
4-कांस्टेबल 635 अमित कुमार

*रुद्रपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने और जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान मिला है। अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।*

error: Content is protected !!