Latest:
उधमसिंह नगर

बिजली की दरों में वृद्धि का होगा पुरजोर विरोध, शर्मा। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सीपी शर्मा ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर। महानगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सीपी शर्मा ने यूपीसीएल द्वारा बिजली की दरों में भारी वृद्धि के प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया है। उन्होंने इस मामले में प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधते हुए इसे भाजपा सरकार की नाकामी करार दिया है।

प्रेस को जारी बयान में कार्यकारी महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन और कोरोना की मार से आम जनता अभी भी नहीं उबर पायी है। कोरोना की एक और लहर का खतरा भी लगातार सिर पर मंडरा रहा है। ऐसे में बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि का प्रस्ताव भाजपा सरकार की घोर नाकामी को दर्शाता है। कांग्रेस ने पिछले दिनों प्रदेश भर में इसका विरोध भी किया था लेकिन जनविरोधी सरकार को जनता के हितों की परवाह नहीं है। श्री शर्मा ने कहा कि महंगाई पहले ही लगातार बढ़ रही है। जनता दोहरी मार झेलने को मजबूर है। जनता डीजल, पेट्रोल, घरेलू रसोई गैस के बढ़ते दामों से पहले ही परेशान है, ऐसे में बिजली के दाम में बढ़ोतरी का प्रस्ताव जले पर नमक छिड़कने जैसा है।

श्री शर्मा ने कहा सरकार की ओर से प्रदेश की जनता पर जबरदस्ती थोपे गए फैसले की वजह से गरीब, मध्यम किसान वर्ग के परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो रहा है। सरकार लगातार जनता की जेब पर डाका डाल रही है। बिजली की दरों में भारी वृद्धि के प्रस्ताव से सरकार जनता को महंगाई के बोझ से कुचल देना चाहती है। कुछ माह पहले ही विद्युत नियामक आयोग की ओर से बिजली की दरें बढ़ाई गई थीं। उन्होंने कहा कि यूपीसीएल के साथ ही ऊर्जा के सभी निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गए हैं। साल में दो बार बिजली की दर बढ़ाकर यूपीसीएल आम लोगों की जेब पर डाका डालने की फिराक में है।उन्होंने कहा कि भ्रष्टचार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे वसूली की जाए और उससे बिजली के घाटे को पाटा जाए। महानगर अध्यक्ष ने कहा बिजली की दरों में इजाफा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विद्युत दरें जबरन बढ़ाई गयी तो कांग्रेस प्रदेश भर में आंदोलन चलायेगी।

error: Content is protected !!