Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में डेंगू से युवक की मौत! किच्छा में भी दो लोगों की हो चुकी है डेंगू से मौत।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। सावधान हो जाइए, क्योंकि ऊधमसिंहनगर में डेंगू का डंक अब लोगों को डंसने लगा है। किच्छा में डेंगू से दो लोगों की मौत के बाद रुद्रपुर में भी एक युवक की डेंगू से मौत होने की खबर सामने आ रही है। अब यहां भी डेंगू दस्तक दे चुका है। डेंगू के डंक का शिकार हुआ युवक क्षेत्र के शिमला बहादुर का बताया जा रहा है।   जानकारी के मुताबिक  शिमला बहादुर निवासी लखविंदर सिंह के 26 वर्षीय पुत्र जसप्रीत उर्फ हनी की मृत्यु डेंगू से होने की खबर है। वह तेज बुखार के चलते एक निजी अस्पताल में अपना उपचार करा रहा था। ब्लड टेस्ट में डेंगू होने की बात सामने आई तो परिजन उन्हें हायर सेंटर ले जा रहे थे, लेकिन जसप्रीत ने दम तोड़ दिया। इससे पहले ऊधमसिंहनगर के किच्छा में भी दो लोगों को डेंगू द्वारा डंसा जा चुका है। बताया जा रहा है कि जिले में तकरीबन ढाई दर्जन लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, जिससे यह साबित होता है कि डेंगू फैलाने वाला मच्छर पनप गया है। ऐसे में हमें सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि डेंगू का डंक किसी को भी मौत के मुंह तक पहुंचा सकता है। यहां बता दें कि तीन वर्ष पहले डेंगू के कहर से बड़ी तादाद में लोग पीड़ित हुए थे और अनेक लोगों को जान गंवानी पड़ी थी।

इधर शिमला बहादुर में युवक की डेंगू से मौत के मामले की अभी स्वस्थ विभाग ने पुष्टी नहीं की है। सीएम सूनीता चुसवा ने बताया की मृतक का एलाइजा टेस्ट नहीं कराया गया था, एलाइजा टेस्ट में ही डेंगू कुछ पुष्टि होती है। उन्होंने कहा कि विभाग डेंगू से बचाब के लिए लगातार जागरुक अभियान चला रहा है।

 

error: Content is protected !!