उधमसिंह नगर

बेख़ौफ़ चोर, व्यापारी के घर से 1.20 लाख व मोबाइल उड़ाया।छत के रास्ते घर में घुसे चोर।

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। महानगर की कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक घर में धावा बोलकर 1.20 लाख की नगदी वह मोबाइल उड़ा लिया। गृह स्वामी ने मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी है। हालांकि पुलिस ने अभी तहरीर रीसीव नहीं की है।


किच्छा रोड पर अग्रसेन अस्पताल के सामने कैनाल कालौनी निवासी चंदन साहनी ने रम्पुरा चौकी में सौंपी तहरीर में कहा कि बीती रात चोर उसकी दीवार कूदकर अंदर घुस गये,चोर उसके घर से एक मोबाइल व घर में रखी 1.20 लाख की नगदी उड़ाई ले गये, चोरी की घटना से लोगों में दहशत है। उन्होंने बताया कि पिछले काफी दिनों से छेत्र चोर घरों को निशाना बना रहे हैं। लेकिन पुलिस चोरी की घटना को गंभीरता से नहीं ले रही है।

error: Content is protected !!