Latest:
उधमसिंह नगर

किच्छा में व्यापार मंडल अध्यक्ष के घर बड़ी चोरी।60 हजार की नगदी समेत होने चांदी के जेवरात उडा ले गये चोर।रात सात बजे हुई घटना से लोग हैरान

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के किच्छा में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष के घर में सायं लगभग सात बजे अज्ञात चोरों ने उस समय धावा बोल दिया जब घर में कोई मौजूद नहीं था। अज्ञात चोर लाखों रुपए के मूल्य सोना चांदी के आभूषण आदि के अलावा घर में रखी साठ हजार रुपए भी चोरी कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी जरुर पढे

*तो कुर्क जमीन को बेचने के फिराक में सामिया बिल्डर। ग्राहकों से धोखाधड़ी पर रेरा कोर्ट के आदेश पर हुई है कार्रवाई। सामिया ग्रुप पर बैंकों का भी करोड़ों रुपया बकाया। कालौनी में रह रहे लोगों को भी सता रहा घर छिनने का भय। https://khabardhmaka.com/?p=554

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज ने व्यापार मंडल पदाधिकारियों वह अन्य लोगों के साथ कोतवाल धीरेंद्र कुमार से मिलकर तहरीर दी तथा मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया। राजकुमार बजाज द्वारा दी गई तहरीर में कहा है कि उनका आवास न्यू पंजाबी कॉलोनी वार्ड नंबर 8 में स्थित है। बीती 2 नवंबर की शाम को परिजन घर में ताला लगा कर पड़ोस में बैठे हुए थे। परिजनों की गैरमौजूदगी में घर में धावा बोलते हुए ताला तोड़कर घर में रखी सोने की 2 चैन, दो अंगूठियां, चांदी की पायल का जोड़ा चांदी के सिक्के तथा चांदी की अंगूठियों के अलावा घर में रखी साठ हजार रुपए की नकदी तथा दो पुराने मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया है। वहीं कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना का शीघ्र ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज ने अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा की पुलिस से गुहार लगाई है। कोतवाल से मिलने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता कुंदन लाल खुराना,व्यापार मंडल महामंत्री, कोषाध्यक्ष, युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता समेत दर्जनों लोग थे।

फोटो किच्छा कोतवाल धीरेंद्र कुमार से मिलकर तहरीर देते राजकुमार बजाज व अन्य।

error: Content is protected !!