Latest:
उधमसिंह नगर

अप्रेशन तूफान, पुलिस ने 25 वाहन किए सीज,200 का चालान।रात को ऊधम मचाने वाले यूपी के अपराधियों पर अंकुश लगाने की तैयारी।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में रात को ऊधम मचाने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ऑपेरशनतूफान (इवनिंग स्टॉर्म) अभियान शुरू कर दिया। जिसके तहत पिछले दो दिनों में तीन दर्जन से ज्यादा वाहनों को सीज किया गया है,तो पुलिस ने बड़ी संख्या में संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

 

, गिरफ्तार लोगों में अधिकांश लोग यूपी के बताए जा रहे है ।                       पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के मुताबिक जिले में अधिकांश घटनाएं रात के समय घटित हो रही है। जानकारी में आया शाम होते ही सीमा से सटे यूपी क्षेत्र के अपराधी रुद्रपुर व आप पास के शहरों में आकर शराब पीते हैं और फिर हुड़दंग मचाते हैं, जिससे लोगों में खौफ पैदा हो रहा है। दीपावली के दिन मैट्रो पोलिस माल में हुआ हत्याकांड  इसका उदाहरण है। इसीलिए रात को इवनिंग स्टॉर्म (तूफान) अभियान के अंतर्गत जनपद में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, सघन वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत रुद्रपुर व काशीपुर सेक्टर में पुलिस द्वारा वाहनों के विरुद्ध निम्नवत कार्रवाई अमल में लाई गई-1.एमवी एक्ट- कुल 200 चालान। उन्होंने कहा की ऊधमसिंहनगर को अपराधियों की शरण स्थली नहीं बनने दिया जायेगा। अपराधियों को सह देने वालों पर भी सख्ती से कार्रवाई होगी।

error: Content is protected !!