Latest:
उत्तराखंड

एक करोड़ की चोरी का खुलासा,नौकर बनकर आया ट्रक चालक निकाल मास्टरमाइंड। पुलिस और एसओजी को मिली सफलता। एसएसपी देंगे खुलासा करने टीम का पांच हजार का ईनाम

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। शहर  के मुंजाल ट्रांसपोर्ट से चोरी हुए लगभग 60 लाख रुपए के टायरों से लदे ट्रक को पुलिस ने वरामद कर लिया है। पुलिस ने चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले वाले ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया। चोरी के टायर खरीदने वाले यूपी के दुकानदार को को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एसएसपी इसे अब तक का सबसे वडा खुलावा बताते हुए पुलिस और एसओजी टीम को पांच हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने शनिवार को रुद्रपुर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 23 फरवरी को एलायंस कालौनी निवासी ट्रांसपोर्ट हरीश मुन्जाल ने तहरीश सौपकर बताया की उसका ट्रक संख्या यूके 06 सीवी/7486  ,250 टायर लेकर जनवरी माह में झारखंड गया था, लेकिन वह झारखंड नही पहुंचा। ट्रक के चालक और परिचालक से भी सम्पर्क नही हो रहा। मामले को गंभीरता है लेते मामले का मुकदमा दर्ज कर जांच की गयी। घटना के खुलासे के लिये रुद्रपुर कोतवाली पुलिस व एसओजी को लगाया गया था। पुलिस ने करीव 800 कैमरें चैक करने के बाद मुलाना जोया थाना वुडोई अमरोह्य यूपी में तसव्वुर अली पुत्र खलील अहमद के गौदाम से चोरी किए गये सभी 250 टायर वरामद किए थे। लेकिन ट्रक और उसके चालक परिचालक फरार थे। जिन्हे चोरी ट्रक के साथ पुलिस ने गत दिवस गिरफ्तार कर लिया। ट्रक के चालक का नाम अमीर आलम पुत्र रियासत, व परिचालक नाम शाने आलम पुत्र जफीर निवासीगण पीपलसाना थाना भोजीपुर मुरादावाद यूपी बताया जा रहा है। आरोपियों ने ट्रक का नम्बर व उसके चैचिस नम्वर भी बदलने की कोशिश की थी। एसएसपी के मुताविक ट्रक चालक अपना नाम बदलकर पिछले कुछ माह से ट्रासपोर्ट के यहा काम कर रहा था। उसने ट्रांसपोर्ट पर पूरा भरोसा जताने के बाद इस बड़ी घटना को अंज़ाम दिया था। उन्होंने पुलिस और एसओजी टीम की पीठ थपथपाते हुए पांच हजार का ईनाम देने की घोषणा की। पुलिस टीम में कोतवाल विक्रम राठौर,एसओजी प्रभारी विजेन्द्र शाह,एस आई महेश कांडपाल,भुवन जोशी, विकास चौधरी, हरेंद्र आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!